Weather Today: बिहार में कब होगी बारिश कब मिलेगी गर्मी से राहत, अपने जिले-शहर का हाल जानें

Weather Report Today: बिहार में मौसम का मिजाज बदलता नजर नहीं आ रहा। वहीं कई जिलों में तो मौसम पूरी तरह से मूडी हो रखा है, यहां कभी धूप निकलती है तो कभी बूंदाबांदी होती है। वहीं मौसम विभाग ने भी आने वाले हफ्ते में मौसम में बदलाव को लेकर राहत जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले हफ्ते में लोगों को सूरज की तपन से राहत मिल सकती है और साथ ही तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक जहां राज्य के कई हिस्सों में लोग अधिक तापमान से परेशान है, तो वहीं कई जगहों पर मानसून दस्तक दे चुका है, लेकिन इसके बावजूद बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में आइए आपके शहर में क्या हाल है, इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

मौसम विभाग में जारी किया हीटवेव रेड अलर्ट

बिहार में मौसम का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। अरवल और गया में तो पारा 44 के पार पहुंच गया है। लगातार बढ़ते मौसम के तापमान ने कई जिलों को लू की चपेट में ले लिया है। लू के कारण बीमार मरीजों को सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं बीते 2 दिनों में 9 लोगों की हीटवेव के कारण जान जा चुकी है। वहीं शुक्रवार को छह लोग हीटवेव से मौत का शिकार हुए। शनिवार को भी तीन लोगों की मौत हुई। ऐसे में मौसम विभाग में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अपील की है कि वह बेवजह घर से बाहर ना निकले।

24 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

हीटवेव के अलर्ट के साथ ही जहां एक ओर आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं, तो वहीं जहानाबाद में प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल 24 जून तक बंद कर दिए गए हैं। लू की चपेट में आने से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर बात करें तो बता दें कि हीटवेव का सबसे ज्यादा असर वृद्ध लोगों बच्चों और पहले से बीमार लोगों पर दिखाई दे रहा है। तेज बुखार, दम फूलना, उल्टी, बेहोशी, ब्लड प्रेशर का कम होना लोगों की हालत खराब कर रहा है।

मालदाह-फारबिसगंज में ठिठका मानसून

शनिवार को मौसम के बिगड़ते मिजाज के कारण 22 शहरों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो 5 दिनों में मानसून मालदा और फारबिसगंज के आसपास स्थित है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 19 जून तक मानसून राज्य में आगे बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है।

whatsapp channel

google news

 

कौन सा जिला रहा सबसे गर्म

पटना मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 18 जिलों में अधिकतम गर्मी दर्ज की गई। इस दौरान 4 जिलों में लू का प्रभाव नजर आया। वहीं 45.1 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश गर्म जिला रहा। शनिवार को तापमान को लेकर अलग-अलग एजेंसियों ने अलग-अलग आंकड़े जाहिर किए। इस दौरान शेखपुरा में 44.8 डिग्री, गया में 44.3 डिग्री और नालंदा में 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। शनिवार को नवादा सबसे गर्म जिला रहा।

Share on