बिहार में मूडी मौसम! कहीं चिलचिलाती गर्मी, तो कही बारिश के साथ ठंडी हवाएं, देखे आपके शहर का हाल

Bihar ka Mausam, Today Weather Report: देश के तमाम हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है। बिहार ही बदले मौसम के इस मूड़ से अछूता नहीं है। राज्य के कई हिस्सों में जहां चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है, तो वहीं कई जगहों पर लू जैसी चल रही तेज हवाएं शरीर को छेद रहे हैं। बात बीते 24 घंटे के मौसम की करें तो बता दें कि इस दौरान राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई जिलों मैं मौसम सुहाना रहा। उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई। तो कई जगहों पर भीषण गर्मी और लू ने लोगों को परेशान कर दिया।

Today Weather Report

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि एक तरफ उत्तर बिहार, मध्य छत्तीसगढ़ और औसत समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक एक रेखा बनी हुई है, जिसके प्रभाव से गुरुवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी सहित उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व जिले में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन और बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही इस दौरान मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान चलने वाली इन तेज हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। साथ ही राज्य के भभुआ, औरंगाबाद और गया जिला में लू को लेकर भी पहले से अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Today Weather Report

इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत कई जिलों में आने वाले एक हफ्ते में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है। बता दे बुधवार को किशनगंज, देवपुर, पश्चिमी चंपारण, वाल्मिकीनगर, पटना सहित कई अधिकांश जगहों पर बारिश होने से मौसम में राहत है।

Today Weather Report

चंपारण में आंधी बारिश के साथ गिरे ओले

इस दौरान बुधवार को बिहार के कुछ जिलों में आंधी बारिश के साथ ओले भी गिरे। किशनगंज और वाल्मीकि नगर में जहां तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, तो वहीं इस दौरान औरंगाबाद सबसे गर्म जिला रहा। इसके अलावा राज्य के 6 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास था। बता दें कि बुधवार की शाम जहां कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम सुहाना हुआ, तो वहीं चंपारण में आंधी बारिश के साथ ओले भी गिरे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।