World Cup 2023 के लिए तैयार हुआ धर्मशाला का स्टेडियम, Video में नजारा देखते ही बुक कर लेंगे मैच का टिकट

ICC ODI World Cup 2023 Dharamshala: 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 का आगाज होने वाला है, जिसका पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दे इस बार विश्व कप 2023 के पूरे टूर्नामेंट के अंदर 49 मैच खेले जाएंगे, जिनके लिए भारत के 10 शहरों का चयन किया गया है। इस लिस्ट में एक नाम धर्मशाला स्टेडियम का भी है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में बना क्रिकेट स्टेडियम विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक माना जाता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व कप से पहले इसे और भी अच्छे से तैयार करवा लिया है। धर्मशाला स्टेडियम का बदला नजारा देख आप भी इसके मुरीद हो जाएंगे।

विश्व कप 2023 के लिए तैयार हुआ धर्मशाला स्टेडियम (World Cup 2023 Dharamshala)

बता दे बीसीसीआई ने विश्व कप 2023 से पहले देश के कई स्टेडियमों में मरम्मत का काम कराना शुरू कर दिया है। इस दौरान चुने गए सभी स्टेडियम को नए सिरे से तैयार करवाया जा रहा है। बोर्ड ने हर स्टेडियम के लिए भारी बजट भी दिया है। इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को भी धर्मशाला स्टेडियम को तैयार करने के लिए बजट दिया गया था। धर्मशाला का यह स्टेडियम अब बनकर तैयार हो गया है। यहां मैदान पर नई घास लगाई गई है और आउटफील्ड पहले से काफी बेहतर हो गया है। ड्रेसिंग रूम में बदलाव के साथ-साथ दर्शकों के लिए काफी अच्छी व्यवस्था भी की गई है।

बता दे धर्मशाला में विश्व कप 2023 के 5 मैच खेले जाएंगे, जहां पहला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 7 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। वही 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच भी इसी स्टेडियम में मैच होगा। टीम इंडिया भी इस स्टेडियम में एक मैच खेलेगी। भारत का न्यूजीलैंड से 22 अक्टूबर को सामना धर्मशाला के स्टेडियम में ही होगा। इसके बाद 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भी इसी स्टेडियम में मुकाबला होगा।

विश्वकप के बाद आगामी मैचों के लिए भी तैयार धर्मशाला

गौरतलब है कि विश्वकप के बाद भी धर्मशाला में इंटरनेशनल मैच का आयोजन किया जाएगा। धर्मशाला को भारत और इंग्लैंड के बीच मार्च 2024 में खेले जाने वाले एक टेस्ट मैच की मेजबानी करने का भी मौका मिलेगा। इस दौरान यह मुकाबला 7 मार्च से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा। बता दे भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का 5वां मुकाबला भी धर्मशाला स्टेडियम में ही होगा।

ये भी पढ़ें- वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का इस खिलाड़ी ने किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Kavita Tiwari