क्या बोतल बंद पानी का भी होता है एक्सपायरी डेट? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Water Expiry Date: पानी की कीमत सभी लोगों को पता है.पानी के बिना जिंदगी पॉसिबल नहीं है लेकिन क्या आपको पता है बोतल बंद पानी का भी एक्सपायरी डेट होता है. जी हां बोतल बंद पानी पर एक्सपायरी डेट लिखा रहता है. आज हम आपको बताएंगे की बोतल बंद पानी कब एक्सपायर होता है.

बोतल बंद पानी का होता है एक्सपायरी डेट(Water Expiry Date)

अधिकांश लोगों ने बोतल बंद पानी पर एक्सपायरी डेट लिखा हुआ देखा होगा. पैकिंग डेट से 2 साल आगे तक एक्सपायरी डेट लिखा होता है हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि धीरे-धीरे बोतल का प्लास्टिक भी पानी में घुलने लगता है. यही वजह है की बोतल बंद पानी ज्यादा समय के बाद पीने लायक नहीं रहता है. एक्सपायर होने के बाद बोतल बंद पानी में रसायन खुलने लगता है जिससे जान भी जा सकता है.

नल और नदी का पानी

नल और नदियों का पानी कभी एक्सपायर नहीं होता है क्योंकि इसमें एक रासायनिक यौगिक है. इसमें हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के अणु होते हैं जो कि समय के साथ नहीं बदलते हैं. नदी और तालाब का पानी खराब नहीं होता है लेकिन इसमें कई तरह की अशुद्धियां रहती है जैसे कि बैक्टीरिया वायरस और रसायन. लेकिन यह पानी जीवाणु रोधी होते हैं जो की बैक्टीरिया और वायरस के विकास को रोकते हैं.

वर्ल्ड स्कूल ऑफ़ पब्लिक रिसर्च के रिपोर्ट के अनुसार नल का पानी को 6 महीने तक रखा जा सकता है और इस्तेमाल किया जा सकता है. क्योंकि यह कभी खराब नहीं होता है. आपको बता दे सिर्फ कार्बोनेटेड नल का पानी ही ऐसा होता है जिसका स्वाद धीरे-धीरे बदलने लगता है क्योंकि उसमें से गैस निकलने लगती है. हवा में कार्बन डाइऑक्साइड गैस मौजूद होती है जो पानी से मिलने के बाद थोड़ा अम्लीय हो जाती है. लेकिन अगर आप कंटेनरों को 6 महीने तक ठंडी सुखी और अंधेरी जगह पर रखेंगे तो पानी का स्वाद कभी नहीं बदलेगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

जानिए कैसे सुरक्षित रहता है पानी

आपको बता दे कंटेनर में पानी भरते समय पाइप का उपयोग करने से आपको बचना चाहिए. इसे छाने के बाद सीधे नल से भरना चाहिए. पानी को हवा से संपर्क नहीं होने देना चाहिए और पानी को 15 मिनट तक उबालने के बाद ही पीना चाहिए.

Share on