Amrita Rao Life Style: बॉलीवुड इंडस्ट्री में विवाह, इश्क-विश्क, मैं हूं ना जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली अमृता राव एक लंबे समय से अभिनय की दुनिया से दूर है, लेकिन आज भी साल 2006 में सूरज बडजात्या की फिल्म विवाह में नजर आने वाली भोली-भाली पूनम यानी अमृता राव लाखों दिलों में बसती है। अमृता ने भले ही एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन आज भी उनका लाइफस्टाइल इंडस्ट्री की दूसरी अदाकाराओं की तरह ही बेहद लैविश और लग्जरी है। इतना ही नहीं अमृता अरोड़ा करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भी है।

2002 में किया बॉलीवुड में डेब्यू
7 जून को मुंबई में जन्मी अमृता राव ने अपनी स्कूलिंग वहीं से की है। स्कूल की पढ़ाई करने के बाद अमृता राव साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन करने लगी और इसी दौरान उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। मॉडलिंग की दुनिया में अपना सिक्का चलने के बाद उन्होंने पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया। साल 2002 में अमृता राव पहली बार अब के बरस फिल्म में नजर आई। ये उनकी बॉलीवुड डेब्यु फिल्म थी।

इसके बाद बैक टू बैक अमृता राव ने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें इश्क विश्क, मैं हूं ना, विवाह, मस्ती जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है। अमृता राव का करियर आसमान की बुलंदियों पर था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। बता दे अमृता राव बॉलीवुड फिल्मों के अलावा साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।

अमृता ने 2014 में RJ अनमोल से की शादी
बात अमृता के निजी लाइफस्टाइल की करें तो बता दें कि अमिता ने साल 2014 में RJ अनमोल से शादी की थी। अमृता और RJ अनमोल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद 2014 में दोनों ने शादी कर अपनी अलग नई दुनिया बसाई थी। 15 मई 2016 को अमृता ने अपने बेटे को जन्म दिया था। आज अमृता अपने परिवार के साथ साथ अपने करियर पर भी फोकस कर रही है।

कितनी है अमृता अरोड़ा की नेटवर्थ
अमृता ने भले ही बॉलीवुड पर्दे की दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन आज भी वह कई प्रोजेक्ट पर काम करती है। अमृता ने हाल ही में लव पर एक बुक रिलीज की थी, जिसे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने लांच किया था। अमृता मॉडलिंग के भी कई असाइनमेंट पर काम कर रही है। इसके अलावा वह कई ब्रांड का एंडोर्समेंट कर भी लाखों करोड़ों की कमाई करती है। बता दे अमृता अरोड़ा की टोटल नेटवर्थ 20 करोड़ की है। वह अपने मॉडलिंग और ऐड शूट के लिए काफी मोटी रकम लेती हैं।