विवाह फिल्म तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में स्लो मोशन में दर्शाई गई लव स्टोरी ने हर किसी का दिल जीत लिया था। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अमृता राव मुख्य किरदार में नजर आई थी। वही अमृता राव की छोटी बहन रजनी के किरदार में नजर आई अमृता प्रकाश की खूबसूरती इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल अमृता प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने खास मूवमेंट्स को फैंस के साथ साझा भी करती हैं।
अमृता का सफरनामा
अमृता प्रकाश ने हिंदी फिल्मों के अलावा मलयालम फिल्मों और टीवी शोज में भी काम किया है। अमृता फिल्म विवाह के साथ-साथ तुम बिन, कोई मेरे दिल में है, एक विवाह ऐसा भी, वी आर फैमिली, ना जाने कब से जैसी कई दमदार फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेर चुकी है।
4 साल की उम्र में की पहली ऐड
अमृता प्रकाश का जन्म 12 मई 1987 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था। अमृता प्रकाश ने बेहद कम उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था। पहली बार वह 4 साल की उम्र में केरल की एक लोकल फुटवियर कंपनी के ऐड में नजर आई थी।
अमृता प्रकाश ने अपना फिल्मी सफर काफी छोटी सी उम्र में शुरू किया था। काफी छोटी सी उम्र में ही वह जयपुर से मुंबई आ गई थी। यहां उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ अपने पढ़ाई भी मुंबई यूनिवर्सिटी से की। अमृता कॉमर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री हासिल कर चुकी है।
विवाह से रातो-रात मिली पहचान
अपने बॉलीवुड करियर के दौरान अमृता प्रकाश सूरज बड़जात्या की फिल्म विवाह में नजर आने के बाद लाइमलाइट की दुनिया में छा गई थी। इस फिल्म में साइड किरदार के तौर पर नजर आई अमृता ने लोगों के दिलों में अपने अभिनय की पहली और गहरी छाप छोड़ी।
फिल्म हिट हुई और अमृता का नाम रातों-रात हर किसी की जुबान पर आ गया। अमृता को इस फिल्म के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नॉमिनेट भी किया गया था।
इसके अलावा अमृता प्रकाश साल 2001 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म तुम बिन में भी नजर आ चुकी है। बता दें ये उनकी डेब्यू फिल्म थी।
अमृता ने कई बड़ी ऐड में भी काम किया है, जिसमें डाबर, रसना, glucon-d जैसे बड़े विज्ञापन शामिल है। इसके अलावा अमृता लाइफ बॉय साबुन के ऐड में भी नजर आ चुकी हैं।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022