साउथ इंडियन एक्ट्रेस और तेलुगु रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss Telugu) की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी सरयू रॉय (Sarayu Roy) विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। दरअसल हाल ही में उनके द्वारा दिए गए बयान के बाद विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) की ओर से उन पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में सरयू राय की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। क्या है यह पूरा मामला आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं।
हिन्दु देवी-देवताओं के अपमान के विवाद में फंसी एक्ट्रेस
गौरतलब है कि साउथ एक्ट्रेस सरयू रॉय की शॉर्ट फिल्म पर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से उनकी शॉर्ट फिल्म को लेकर उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। वहीं इस मामले में उन पर केस भी दर्ज किया जा चुका है और उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। हालांकि सरयू ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी गिरफ्तारी की खबर को अफवाह बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि- मैं पुलिस स्टेशन मुलाकात के लिए गई थी और मैं जानने की कोशिश कर रही थी कि आखिर समस्या है क्या…?
बता दे बीते दिनों सरयू रॉय के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें से एक वीडियो Sarayu Clinic Lo Pellichoopulu का है। इस वीडियो के जरिए उन्हें चौतरफा लोकप्रियता मिली, हालांकि इस वीडियो के चलते ही एक्ट्रेस को बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन से एक नोटिस भी भेजा गया, जिसमें उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। इस दौरान उन पर यह आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष ने एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि उन्होंने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाया है।
वहीं अपनी गिरफ्तारी की खबर को लेकर एक्ट्रेस ने इससे साफ इनकार कर दिया है और उन्होंने इसे महज अफवाह करार दिया है। बता दे सरयू रॉय एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक पॉपुलर यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर भी है। उनका अपना एक यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम 7Arts है। मौजूदा समय में उनके यूट्यूब पर 1.3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब है।