Virender Sehwag And Aarti Ahlawat Love Story: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धुआंधार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत की लव स्टोरी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। वीरेंद्र सहवाग ने अपने बल्ले से सिर्फ क्रिकेट के मैदान में ही अपने चौके-छक्कों नहीं लगाये, बल्कि उन्होंने अपनी रियल लाइफ में भी काफी छक्के जड़े हैं। वीरेंद्र सहवाग और आरती की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है, जिसका खुलासा खुद सहवाग की साली ने किया था।
इस दौरान उन्होंने बताया था कि वीरेंद्र सहवाग और आरती की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वह 7 साल के और आरती 5 साल की थी। आरती की बुआ की शादी सहवाग के कजिन भाई से हुई है। ऐसे में दोनों परिवार पहले से ही एक दूसरे को जानते थे, लेकिन इसके बावजूद दोनों परिवार इस शादी के लिए रजामंद नहीं थे।
दिलचस्प है सहवाग और आरती की लव स्टोरी
वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के मैदान पर कितने गजब खिलाड़ी रहे हैं, ये बात तो किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी दर्ज किए हैं। बात उनकी निजी जिंदगी की करें तो बता दें कि अपनी प्राइवेट लाइफ में वीरेंद्र सहवाग एक काफी मस्तमौला इंसान है, जिसकी झलक में अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी दिखाते हैं।
साली ने किया था सहवाग-आरती की लव स्टोरी का खुलासा
आरती की बहन ने एक इंटरव्यू के दौरान वीरेंद्र सहवाग और आरती की प्रेम कहानी से लेकर उनकी शादी पर खुलकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वीरेंद्र सहवाग और आरती की पहली मुलाकात बुआ की शादी में हुई थी। उस समय सहवाग 7 साल और आरती 5 साल की थी। दोनों परिवारों के बीच पहले से रिश्तेदारी थी। सहवाग आरती की बुआ के देवर लगते थे। ऐसे में परिवार में सहवाग का आना-जाना होने लगा और इसी दौरान वह आरती को पसंद करने लगे और आरती भी उन्हें पसंद करती थी।
वहीं जब वीरेंद्र सहवाग ने परिवार वालों को इस शादी के लिए राजी करने की कोशिश की तो परिवार ने साफ मना कर दिया। दोनों को परिवार को मनाने में काफी लंबा समय लगा। इस बात का जिक्र खुद सहवाग ने भी एक इंटरव्यू में कहा था। सहवाग में जब आरती को प्रपोज किया तो वह 21 साल की थी। उन्होंने काफी मजाकिया अंदाज में आरती को प्रपोज किया था जिसके बाद आरती ने तुरंत हां कह दिया था। 3 साल तक आरती और सहवाग ने एक-दूसरे को डेट किया और साल 2004 में शादी की। आज आरती और सहवाग के दो बेटे हैं जिनका नाम आर्यवीर और वेदांत थे।