Anushka Sharma’s Bodyguard Salary: सलमान खान (Salman Khan) से लेकर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) तक बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे स्लैब्स हैं, जो अपने बॉडीगार्ड को काफी मोटी सैलरी देते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के ये स्टार्स अपनी सुरक्षा पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं। यही वजह है कि यह स्लैब्स अपने पर्सनल बॉडीगार्ड को काफी भारी भरकम सैलरी देते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप अदाकारा अनुष्का शर्मा अपने पर्सनल बॉडीगार्ड प्रकाश सिंह उर्फ सोनू को कितनी सैलरी (Anushka Sharma’s Bodyguard Prakash Singh Salary) देती है…? अगर नहीं तो बता दें कि उनकी सैलरी किसी बड़ी कंपनी के सीईओ से भी ज्यादा है।

कितनी है अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड की सैलरी
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा मानी जाती हैं। ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग काफी भारी-भरकम है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जब भी कहीं बाहर जाते हैं, तो उनका बॉडीगार्ड सोनू उर्फ प्रकाश सिंह उनके साथ साये की तरह होता हैं। उनकी सुरक्षा का हमेशा ख्याल रखते हैं। सोनू देखने में काफी हटे-कट्टे और भारी-भरकम लगते हैं। ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि उनकी सिक्योरिटी भी कितनी तगड़ी होगी।

सोनू उर्फ प्रकाश सिंह अपने मालिक अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के साथ परछाई की तरह चलते हैं। वह उनके इर्द-गिर्द किसी को नहीं आने देते। सोनू कई सालों से अनुष्का शर्मा की सिक्योरिटी कर रहे हैं। वह विराट से शादी से पहले से वह अनुष्का शर्मा के साथ है। अनुष्का शर्मा जब प्रेग्नेंट थी वह तब भी वह उनके साथ ही रहते थे और उनकी सिक्योरिटी का खास ख्याल रखते थे।

यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि विराट कोहली के पास अपनी खुद की सिक्योरिटी है, इसके बावजूद सोनू भी उनका ख्याल रखते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा अपने बॉडीगार्ड प्रकाश सिंह उर्फ सोनू को 1.2 करोड़ रुपए महीने का सैलरी पैकेज देती है।