Virat Kohli Sister: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ साल पहले ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ शादी की है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली की बहन भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। उनकी खूबसूरती और उनके ग्लैमरस अंदाज के चर्चे अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। विराट कोहली की बहन का नाम भावना कोहली (Bhawana Kohli Dhingara) है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।
कौन है विराट कोहली की बहन
विराट कोहली की बहन का नाम भावना कोहली ढींगरा है। भावना विराट की एकलौती बहन है। वह अक्सर विराट के साथ जुड़े पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती है। ऐसे में आइए हम आपको भावना कोहली ढींगरा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
भावना कोहली ढींगरा विराट कोहली की बहन होने के साथ-साथ अपने कामों को लेकर भी एक अच्छी पहचान रखती है। भावना अर्बन हाउस आर्टिस्ट्री की ऑनर है। उनकी आर्टिस्ट्री ट्रेडिशनल ज्वेलरी के काम से जुड़ी हुई है। इसके अलावा भावना वन8 क्लॉथिंग ब्रांड की कोर मेंबर भी है।
बता दे भावना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज मॉडल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने हंसराज कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। भावना कोहली ढींगरा को अक्सर विराट कोहली के स्पोर्टर के तौर पर देखा जाता है। दरअसल बीते कुछ समय में विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है। इस दौरान भावना कोहली ढींगरा को अक्सर उन्हें सपोर्ट करते देखा गया है। वह अक्सर विराट कोहली को उनके इंस्टाग्राम पर मोटिवेट करती भी नजर आई है।
भाभी अनुष्का से है खास रिश्ता
भावना कोहली ढ़ीगरा का अपने भाई विराट कोहली से ही सिर्फ अच्छा रिश्ता नहीं है, बल्कि उनकी पत्नी यानी अपनी भाभी अनुष्का शर्मा के साथ भी वह बेहद खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती है। हाल ही में भावना ने अनुष्का शर्मा को एक बेहद खूबसूरत झुमके दिए थे, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अनुष्का शर्मा ने थैंकयू लिखा था।