IPL 2023 में ‘पठान’ का जलवा, KKR की जीत के बाद खीचे विराट कोहली के गाल, Viral हुई तस्वीरें

Shahrukh Khan And Virat Kohli: शाहरुख खान ने 4 साल बाद पठान फिल्म से पर्दे पर वापसी की है। ऐसे में 4 साल बाद वापसी के बाद भी उनका जलवा जस का तस बरकरार है। इस बात का अंदाजा आप उनकी फिल्म की कमाई से ही लगा सकते हैं, जिसने बीते कुछ सालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पठान का जलवा सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि हर जगह छाया रहता है। इसके बानगी आप IPL 2023 के मैच में भी देख सकते हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में शाहरुख खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर को चेयर करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में किंग खान आरसीबी के क्रिकेटर विराट कोहली के साथ मस्ती करते और फोन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

Shahrukh Khan And Virat Kohli

किंग खान ने मनाया केकेआर की जीत का जश्न

IPL 2023 में शाहरुख खान ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए गुरुवार के मैच की जीत का जबरदस्त जश्न मनाया। इस दौरान ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में जीत मिलने के बाद किंग खान को मैदान में टीम को चेयर करते नजर आए। जहां एक ओर केकेआर ने इस मैच को 81 रनों से जीत लिया, तो वही एसआरके भी मैदान में उतर कर लोगों का दिल जीत। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए रोमांचक मैच के बाद किंग खान ने विराट कोहली के साथ जमकर मैदान में मस्ती की।

इस दौरान शाहरुख खान और विराट कोहली दोनों एक साथ नाचते हुए भी नजर आए। दरअसल वीडियो में दोनों ने पहले एक दूसरे को गले लगाया और इसके बाद शाहरुख खान विराट कोहली को अपनी फिल्म पठान के टाइटल सॉन्ग के हुक स्टेप सिखाते हुए दिखाई दिए। विराट एक-एक कर उनके स्टैप को फॉलो कर रहे थे। दोनों की मस्ती उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।

Shahrukh Khan And Virat Kohli

ट्विटर पर शाहरुख खान की कोरियोग्राफी वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख और विराट की मस्ती को देख लोगों ने इसे ‘वीडियो ऑफ द डे’ और ‘फोटो ऑफ द डे’ का टाइटल दिया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।