Shahrukh Khan And Virat Kohli: शाहरुख खान ने 4 साल बाद पठान फिल्म से पर्दे पर वापसी की है। ऐसे में 4 साल बाद वापसी के बाद भी उनका जलवा जस का तस बरकरार है। इस बात का अंदाजा आप उनकी फिल्म की कमाई से ही लगा सकते हैं, जिसने बीते कुछ सालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पठान का जलवा सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि हर जगह छाया रहता है। इसके बानगी आप IPL 2023 के मैच में भी देख सकते हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में शाहरुख खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर को चेयर करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में किंग खान आरसीबी के क्रिकेटर विराट कोहली के साथ मस्ती करते और फोन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
किंग खान ने मनाया केकेआर की जीत का जश्न
IPL 2023 में शाहरुख खान ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए गुरुवार के मैच की जीत का जबरदस्त जश्न मनाया। इस दौरान ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में जीत मिलने के बाद किंग खान को मैदान में टीम को चेयर करते नजर आए। जहां एक ओर केकेआर ने इस मैच को 81 रनों से जीत लिया, तो वही एसआरके भी मैदान में उतर कर लोगों का दिल जीत। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए रोमांचक मैच के बाद किंग खान ने विराट कोहली के साथ जमकर मैदान में मस्ती की।
Jhoome Jo KINGs mehfil hi loot jaye????
KING KHAN and KING KOHLI at #EdenGardens post #KKRvRCB game! @iamsrk @ViratKohliFC @kkriders #KKR #kkrhaitaiyaar #AmiKKR#ShahRukhKhan #ViratKohli #RCB pic.twitter.com/4i7qzwPXe2— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 7, 2023
इस दौरान शाहरुख खान और विराट कोहली दोनों एक साथ नाचते हुए भी नजर आए। दरअसल वीडियो में दोनों ने पहले एक दूसरे को गले लगाया और इसके बाद शाहरुख खान विराट कोहली को अपनी फिल्म पठान के टाइटल सॉन्ग के हुक स्टेप सिखाते हुए दिखाई दिए। विराट एक-एक कर उनके स्टैप को फॉलो कर रहे थे। दोनों की मस्ती उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।
ट्विटर पर शाहरुख खान की कोरियोग्राफी वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख और विराट की मस्ती को देख लोगों ने इसे ‘वीडियो ऑफ द डे’ और ‘फोटो ऑफ द डे’ का टाइटल दिया है।