क्रिकेट के जैसे कमाई में भी नंबर 1 है Virat Kohli, करोड़ो का है सिर्फ घड़ियों का कलेक्शन

Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली टीम इंडिया के बहुत बड़े क्रिकेटर है और उन्होंने अपने मेहनत के बदौलत बहुत बड़ा नाम बनाया है। आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जैसे विराट कोहली क्रिकेट में आगे है वैसे ही विराट अब कमाई में भी काफी आगे चले गए। क्या आप जानते हैं विराट कोहली हर साल क्रिकेट से कितना पैसा कमाते हैं?

सिर्फ क्रिकेट मैदान में नहीं बल्कि निजी जिंदगी में भी विराट कोहली एक अच्छे इंसान है और वह खुलकर अपनी जिंदगी जीते हैं? विराट के पास काफी महंगी कोठी महंगी कारे और लग्जरी वॉचेस है। तो आईए जानते हैं विराट कोहली की महंगी चीजों के बारे में विस्तार से (Virat Kohli Net Worth)।

विराट कोहली की कमाई (Virat Kohli Net Worth)

क्रिकेट के साथ-साथ विराट कोहली कई जरिए से तगड़ी कमाई करते हैं। वह आईपीएल और विज्ञापन से काफी कमाई करते हैं। विराट कोहली ने प्रॉपर्टी स्टार्टअप और रेस्टोरेंट बिजनेस में भी निवेश किया है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के द्वारा पेश किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार उनके पास कुल संपत्ति 1000 करोड रुपए से भी ज्यादा है।

मुंबई में विराट के पास है करोड़ों का घर

विराट कोहली के पास मुंबई में करोड़ों का घर है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2016 में विराट ने समुद्र के किनारे 71 71 स्क्वायर फीट में एक घर खरीदा। इसकी कीमत 34 करोड रुपए है और चार बेडरूम वाला यह घर 35वे फ्लोर पर है।

गुरुग्राम में विराट के पास है करोड़ों का घर

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2022 में गुरुग्राम में 8 एकड़ में फैला एक घर खरीदा जिसकी कीमत 19 करोड रुपए। इसके साथ ही साथ विराट कोहली ने 13 करोड़ की कीमत वाली एक अन्य प्रॉपर्टी में भी निवेश किया है। विराट के पास गुरुग्राम में डीएलएफ फेज वन में 10000 स्क्वायर फीट का एक शानदार बंगला भी है। विराट कैसे बंगाल में तमाम तरह की सुविधाएं हैं।

4.6 करोड की है एक घड़ी (Virat Kohli Net Worth)

क्रिकेटर के पास कई लग्जरी वॉचेस का शानदार कलेक्शन है। इसके साथ ही साथ उनके पास 36 बैगुएट कट हीरे से जड़ी रोलेक्स डेटोना रैंबो एवंरोज गोल्ड वॉच है। इसकी कीमत 4.6 करोड रुपए है। विराट कोहली के पास की ब्लू डायल और ब्राउन सेरेमिक विजल के साथ ही एक प्लैटिनम रोलेक्स डेटोना भी है। इसकी कीमत 1.3 करोड़ है।

ये भी पढ़ें- इस लड़की की लिखावट के आगे कंप्यूटर भी है फेल, इसकी राइटिंग का मुरीद हो जाता है हर कोई

Manish Kumar