वेस्टइंडीज की जमीं पर Virat Kohli के फैंस की लगी कतार, फोटो-ऑटोग्राफ पाने के लिए लाइन में खड़े लोग, देखें Video

Virat Kohli West Indies Fan Video Goes Viral: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई है जिसकी झलक हाल ही में बीसीसीआई ने एक वीडियो के जरिए दिखाई है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वेस्टइंडीज के लोग विराट कोहली की एक झलक पाने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए लाइन में खड़े हैं। वहीं विराट कोहली भी एक-एक कर सभी को ऑटोग्राफ दे रहे हैं, तो वहीं कुछ के साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं। विराट कोहली का यह वीडियो बीसीसीआई ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है, जिस पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

वेस्टइंडीज में विराट कोहली का जलवा

विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए विराट कोहली के फैंस को और भी ज्यादा खुश कर दिया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं विराट कोहली एक के बाद अपने एक फैंस के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। इस दौरान वह बेहद खुश हैं। विराट कोहली जिस अंदाज में अपने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं और उन्हें ऑटोग्राफ दे रहे हैं, उसने सभी का दिल जीत लिया है। वीडियो में विराट से मिलने की खुशी उनके फैंस के चेहरों पर भी दिखाई दे रही है। जिस तरह वह सभी फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने के बाद विराट कोहली के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते नजर आ रहे हैं और उन्हें अपना बेस्ट क्रिकेटर बता रहे हैं।

वेस्टइंडीज और विराट कोहली के बीच खास कनेक्शन

विराट कोहली को वेस्टइंडीज की सरजमी हमेशा से बेहद पसंद रही है। यह बात किसी से छुपी नहीं है विराट कोहली और क्रिस गेल की जोड़ी चाहे क्रिकेट के मैदान में हो या फिर किसी स्टेज पर… हमेशा धमाल मचाती है। विराट ने कैरेबियाई देशों में लगभग 19 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 13 पारियों में अपने बल्ले से 35.61 की औसत से 463 रन की धुआंधार पारी खेली है। इसमें विराट कोहली ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।

इसके अलावा वेस्टइंडीज की जमीन पर विराट कोहली का सबसे धांसू रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट का रहा है, जहां उन्होंने कैरेबियाई धरती पर 18 मैचों में 58.92 की औसत से 825 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 4 शतक और 3 अर्धशतक की धुआंधार पारी खेली है। टी-20 इंटरनेशनल में भी विराट कोहली का बल्ला कैरेबियाई धरती पर जमकर चला है। तीन मैचों में उन्होंने 141 के स्ट्रोक रेट से 112 रन बनाए।

whatsapp channel

google news

 

कब-कब है भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैंच

बता दे वेस्टइंडीज और भारत के बीच जल्द ही 12 जुलाई से 2 टेस्ट सीरीज का मुकाबला खेला जाने वाला है। ऐसे में इस दौरान भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला किस कदर लेती है, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। वही टेस्ट सीरीज के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी, जिसका आगाज 17 जुलाई को होगा। इसके बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 5 टी-20 मैचों की इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआती 3 अगस्त से होगी।

Share on