विराट कोहली और अनुष्का ने लिए इस रेस्टोरेंट में चटकारें, फिर मेन्यू बोर्ड के सामने खड़े होकर खिचवाई तस्वीर; जाने वजह

Virat Kohli And Anushka Sharma Photos Viral: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को क्रिकेट जगत और बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप जोड़ियों में गिना जाता है। यह कपल जब भी एक साथ नजर आता है तो अपने दिलकश अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेता है। यही वजह है कि फैंस को विराट और अनुष्का की जोड़ी बहुत ज्यादा पसंद है। विराट और अनुष्का अक्सर एक-दूसरे के साथ बिताए क्वालिटी टाइम की तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करते हैं। हाल ही में दोनों ने बारबाडोस में बिताए अपने क्वालिटी टाइम की कुछ तस्वीरों को साझा किया, जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री उनकी तस्वीरों में साफ झलक रही थी।

वायरल हुई विराट-अनुष्का की तस्वीर

विराट कोहली इन वायरल तस्वीरों में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ काफी रोमेंटिक अंदाज में नजर आए। दरअसल इस दौरान तस्वीर में जहां विराट कोहली सिंपल लुक में दिख रहे थे, तो वही अनुष्का भी शॉर्ट आउटफिट में क्यूट लग रही थी। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में इन दोनों के अलावा एक और चीज है, जो सभी का ध्यान खींच रही है। दरअसल जब इस तस्वीर में आप देखेंगे तो समझ आयेगा कि दोनों एक कैफे के मेनू कार्ड के सामने खड़े हैं और यही इस तस्वीर को खिंचवाने की असल वजह भी है।

इस फोटो में विराट कोहली ब्लैक शर्ट के साथ फ्लोरल प्रिंट के शॉर्ट में नजर आ रहे हैं, तो वही अनुष्का ने ओवर साइज शर्ट पहनी हुई है। दोनों का कैजुअल लुक काफी अच्छा लग रहा है। इस कैप्शन में क्रिकेटर ने लिखा- बारबाडोस के इस कैफे में जरूर जाएं, हमने यहां अभी तक का सबसे बेहतरीन खाना खाया है।

विराट और अनुष्का की इस कपल फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस तस्वीर पर काफी मजेदार रिएक्शन दिए हैं और साथ ही दोनों की रोमेंटिक केमिस्ट्री की तारीफ की है। बता दे इससे पहले अनुष्का और विराट ने एक साथ अलीबाग में बिताएं अपने कुछ खास फलों की तस्वीर और वीडियो को साझा किया था।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।