Today Viral video : आज के दौर में सोशल मीडिया (Social Media Viral video) एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां हर दिन कई अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे में उन वायरल होते वीडियो के जरिए कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें कल तक कोई नहीं जानता था, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद उनके नाम की चर्चा पूरे देश में होने लगते है।
यह बात तो सभी जानते हैं कि भारत का हर कोना एक अलग हुनर और प्रतिभा की कहानी बयां करता है। ऐसे में कई लोग अपना टैलेंट मौका ना मिलने की वजह से नहीं दिखा पाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया ऐसे ही लोगों के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहां उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश को उनके टैलेंट के बारे में कुछ ही घंटों में पता चल जाता है।
लता मंगेशकर का गाना गा महिला ने जीता देश का दिल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला सड़क पर खड़ी देश की महान गायिका लता मंगेशकर का गाना गाती नजर आ रही है। इस दौरान इस महिला ने अपनी सुरीली आवाज में लीजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का मशहूर गाना ‘सुनो सजना पपीहे ने’ गीत गाया है। इस दौरान वीडियो में महिला की आवाज इतनी सुरीली है कि हर कोई उसकी आवाज सुनने के बाद मदहोश हो गया है। वीडियो में जिस सादगी के साथ उस महिला ने अपने स्वर गुनगुनाए हैं वह लोगों को ना सिर्फ पसंद आ रहा है, बल्कि लोग खुद को उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
View this post on Instagram
एक गाने ने महिला को बनाया ‘सोशल स्टार’
सड़क किनारे लता मंगेशकर का गाना गाती इस महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। बस कुछ ही घंटों में इस वीडियो ने लाखों के व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। लोग वीडियो को बार-बार प्ले करके सुन रहे हैं। इतना ही नहीं अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को भी इसे शेयर कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में भी इस महिला के टैलेंट की सराहना करने से लोग नहीं थक रहे। इस दौरान कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा- इस वीडियो को इतना शेयर करो कि इस महिला की प्रतिभा देश के हर कोने तक पहुंच सके।