JP Dutta Love Story: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी लव स्टोरीज है, जिनके किस्से आज भी बॉलीवुड गलियारों में सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। इस लिस्ट में एक नाम फेमस फिल्म डायरेक्टर जेपी दत्ता का भी है। जेपी दत्ता बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन डायरेक्टरों में से हैं, जिनकी फिल्मों का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। फिल्म बॉर्डर से जेपी दत्ता ने हर घर में अपनी पहचान बनाई थी। इस फिल्म को आज भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग देखना बेहद पसंद करते हैं।
कौन है जेपी दत्ता
देश के हर कोने में देशभक्ति का जज्बा अपनी फिल्मों के जरिए बयां करने वाले जेपी दत्ता की प्रेम कहानी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर है। उनकी शादी जिन हालातों में हुई वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता। जेपी दत्ता ने अपने डायरेक्शन के सफर में रिफ्यूजी एलओसी बॉर्डर जैसी कई सुपरहिट फिल्में बनाते हुए हर घर में अपनी पहचान बनाई। डायरेक्टर जेपी दत्ता का जन्म 3 अक्टूबर 1949 को मुंबई में हुआ था।
जेपी दत्ता ने वॉर बेस्ट फिल्म बनाकर बॉलीवुड में एक लेवल सेट कर दिया था। फिल्मों के साथ उनकी पर्सनल जिंदगी भी उस दौरान लाइमलाइट की दुनिया में काफी सुर्खियां बटोरती नजर आई। दरअसल जेपी दत्ता ने उस दौरान बॉलीवुड के मशहूर एक्टर की पत्नी से भाग कर शादी की थी।
एक्ट्रेस संग भागकर जेपी दत्ता ने की थी शादी
जेपी दत्ता की पत्नी का नाम बिंदिया गोस्वामी था। बिंदिया गोस्वामी 70 से 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने अपने बॉलीवुड सफर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। बिंदिया गोस्वामी उस जमाने के मशहूर एक्टर विनोद मेहरा की दूसरी पत्नी थी, लेकिन साल 1985 में उन्होंने फेमस डायरेक्टर जेपी दत्ता से भाग कर शादी कर ली थी। कई लोगों का तो यह भी कहना है कि विनोद मेहरा की घटती पॉपुलरिटी को देखने के बाद उन्होंने उस दौर में काफी पॉपुलरिटी बटोर रहे डायरेक्टर जेपी दत्ता से शादी करने का फैसला किया था।
जेपी दत्ता और दुनिया की पहली मुलाकात फिल्म सरहद के सेट पर हुई थी। इस दौरान पहले दोनों की दोस्ती हुई और बाद में दोनों का प्यार परवान चढ़ा। लंबे इंतजार के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। वहीं परिवार को जब इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों ने परिवार के विरुद्ध जाकर भाग कर शादी कर ली।