साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की पैन इंडिया फिल्म लाइगर (Liger) का ट्रेलर गुरुवार को लॉन्च हो गया है। मुंबई में ट्रेलर लॉन्च (Liger Trailer Launch Event) के लिए एक बड़े इवेंट का आयोजन किया गया था। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणबीर सिंह बतौर होस्ट नजर आए। इस दौरान विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और मेकर्स भी वहां मस्ती करते दिखे।
हालांकि यह बात अलग है कि इस पूरे इवेंट में सबकी नज़रें विजय देवरकोंडा के लुक्स पर टिक गई। दरअसल उन्होंने इस दौरान बेहद सिंपल आउटफीट कैरी किया था और साथ ही उन्होंने पैरों में चप्पल (Why Vijay Deverakonda Wear Slippers in Event) पहनी थी। उनके सिंपल ब्लैक टी-शर्ट, कार्गो पैंट और पैरों के चप्पल ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। फैशन आइकन कहे जाने वाले रणवीर सिंह ने इस दौरान उनकी चप्पल का मजाक भी उड़ाया और कहा- वाह क्या स्टाइल है।
इवेंट में चप्पल पहन का पहुंचे विडय देवरकोंडा
इतने बड़े इवेंट में विजय देवरकोंडा का चप्पल पहनना इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग लगातार उनके चप्पल पहनने के कारणों के बारे में सवाल भी कर रहे हैं। वहीं विजय देवरकोंडा के इस सिंपल लुक के पीछे के कारणों का खुलासा खुद उनकी स्टाइलिश हरमन कौर ने किया है।
200 रुपये से भी कम है विजय देवरकोंडा की चप्पल की कीमत
यह बात तो सभी जानते हैं कि फिल्मी सितारों के कपड़ों से लेकर उनके पैरों के जूते चप्पल की कीमत भी लाखों-करोड़ों में होती है। एक सेलिब्रिटी के आउटफिट को खरीदना आम आदमी के बजट से बाहर होता है, लेकिन यह बात जानकर आपकों बड़ी हैरानी होगी कि विजय देवरकोंडा ने ट्रेलर में जो चप्पल पहनी थी, उसकी कीमत मात्र ₹199 है। हरमन कौर ने इस बात का खुलासा हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान किया है।
फिल्म से जुड़ा था विजय का सिंपल लुक
हरमन कौर ने बताया कि लाइगर प्रमोशन का मैं बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही थी। बहुत सारे ब्रांड और डिजाइनर थे जो लगातार विजय के लुक्स को लेकर अप्रोच कर रहे थे। जब तक की विजय का एक दिन फोन नहीं आया कि मैं नर्वस थी। उन्होंने कहा चलो कैरेक्टर के जैसा लुक रखा जाए और लुक को बिल्कुल सिंपल ही रखेंगे।
इस दौरान उन्होंने खासतौर पर मुझसे बेसिक चप्पल के बारे में पूछा और शुरुआत में मुझे थोड़ी हिचक हुई, लेकिन मुझे हमेशा विजय की ड्रेसिंग आइडिया पर भरोसा होता है। क्योंकि मुझे पता है कि वह इसे ऐसे ही खत्म करते हैं जिससे कि देश भर में उसकी चर्चा शुरू हो जाती है। विजय ने इसके लिए ट्रायल भी लिया था। पहले उन्होंने एक टी-शर्ट और जींस पहनी थी लेकिन विजय और रफ लुक चाहते थे।
हरमन का कहना है कि मैं उनके इस लुक को लेकर थोड़ी नर्वस थी। मुझे डर था जब उन्होंने ₹199 की चप्पल पहनी। मैं लगातार घबरा रही थी क्योंकि यह प्रोग्राम काफी बड़े स्तर पर हो रहा था। खासतौर पर मुंबई में ₹199 की चप्पल पहनकर निकलना वाकई में बहादुरी का काम है, लेकिन मुझे खुशी है कि उनके इस लुक को बहुत सारा प्यार मिला।