khuda haafiz 2 के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे Vidhyut Jamwal, बिहारियों के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2(khuda haafiz 2)  के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में वह मंगलवार को कैपिटल ऑफ बिहार पटना के पनाश होटल पहुंचे। यहां अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपने चाहने वालों से मुलाकात की, साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान फिल्म के निर्देशक फारुख कबीर विद्युत के साथ मौजूद रहें। फारूक ने भी अपनी बातें रखीं। मौके पर विद्युत जामवाल ने बिहार के बारे में कई खास बातें कहीं। गौरतलब है कि खुदा हाफिज चैप्टर 2(khuda haafiz chapter 2 release date) इसी महीने 8 जुलाई को रिलीज हो रही है।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की अपकमिंग मूवी खुदा हाफिज चैप्टर-2 अग्नि परीक्षा देश के सिनेमाघरों में 8 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर विद्युत जामवाल और डायरेक्टर फारुख कबीर मंगलवार को राजधानी पटना के पनाश होटल आए थे। एक्टर विद्युत ने कहा कि इस मूवी में एक्शन के साथ ही इमोशन का तड़का है। अभिनेता विद्युत ने कहा कि बिहार के लोगों में काफी प्रतिभा है। बिहार के लोगों को काम मिले, इसके लिए बिहार में भी फिल्में बननी चाहिए। वहीं फिल्म के डायरेक्टर फारुख कबीर ने कहा कि फिल्म में सच्चा प्यार कैसे अग्नि परीक्षा से होकर गुजरता है इसे दर्शाया गया है।

देखें- khuda haafiz 2 trailer

बिहारियों के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

मीडिया से खास बातचीत के दौरान विद्युत जामवाल ने कहा कि मैं बिहार आकर बेहद प्रसन्न हूं। यहां के लोगों में मूवी को देखने की जो समझ और तमीज है, वह भारत के किसी कोने में नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार वासियों में इमोशन की कदर है और यहां के लोगों का प्यार व्यक्त करने का तरीका भी शानदार है। एक्टर ने आगे कहा कि मैं अपने आपको बेहद सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला‌। बता दें कि खुदा हाफिज चैप्टर वन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। दर्शक इस फिल्म के दूसरे चैप्टर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।