Vidya Balan Oops Moment Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) हाल ही में एक इवेंट के दौरान उप्स मोमेंट (Vidya Balan Oops Moment) का शिकार हो गई। दरअसल ये हादसा एक इवेंट के दौरान तक हुआ, जब एक्ट्रेस की साड़ी अटक गई और वह आगे निकल गई। हालांकि इस दौरान उन्हें वक्त से पहले साड़ी के पल्लू के खींची जाने का एहसास हो गया और वह संभल गई। विद्या बालन के इस उप्स मोमेंट का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उप्स मोमेंट का शिकार हुई विद्या बालन (Vidya Balan Oops Moment Video Viral)
विद्या बालन हाल ही में एक प्री-वेडिंग पार्टी में अपने पति सिद्धार्थ रॉय के साथ शामिल हुई। इस दौरान विद्या बालन ने रेड एंड ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनी थी और सिद्धार्थ ब्लैक कलर के सूट में काफी अच्छे लग रहे थे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स के हाथ में विद्या बालन की साड़ी अटक जाती है, जिसके बाद उनकी साड़ी खींची जाती है। वीडियो में नजर आ रहा है कि इस शख्स ने जानबूझकर उनकी साड़ी को पकड़कर खींचा है और इसी वजह से इस शख्स को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।
View this post on Instagram
साड़ी खींचने वाले पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जब शख्स के हाथ में साड़ी अटक जाती है तो वे उसे पकड़कर खींच देता है। यही वजह है कि उसे इस समय सोशल मीडिया पर लोगों के तीखे बयानों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस शख्स को जमकर लताड़ लगाइ है। इस दौरान एक ने लिखा- विद्या बालन के पति सिद्धार्थ को उसे जाकर थप्पड़ मारना चाहिए था, तो वहीं एक ने कहा बड़ा बदतमीज इंसान है, इसे जोरदार 2 थप्पड़ जड़ने चाहिए थे।
इन फिल्मों में नजर आयेंगी विद्या बालन
बात विद्या बालन के वर्क फ्रंट की परेड तो बता दें कि विद्या बालन आखिरी बार फिल्म जलसा में नजर आई थी। हाल फिलहाल वह अपनी अपकमिंग फिल्म नियत को लेकर काम कर रही है। इसके अलावा उनके पास एक अनटाइटल्ड फिल्म का प्रोजेक्ट भी है, जिसके नाम और रिलीज का खुलासा अब तक नहीं हुआ है।