HBD: एडल्ट किरदार निभा बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली विद्या बालन को लोग समझते थे ‘मनहूस’, ये थी वजह

विद्या बालन (Vidya Balan) बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जिन्होंने अपने फिल्मी सफर (Vidya Balan Movies) के दौरान कई संजीदा फिल्मों में काम किया, लेकिन असल मायने में उन्हें पहचान तब मिली जब वह एडल्ट एक्ट्रेस के किरदार में नजर आई। विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को (Vidya Balan Age) मुंबई में हुआ था। छोटी सी उम्र से ही विद्या बालन को फिल्मी जगत से जुड़ने का शौक था। यही कारण था कि सातवीं क्लास में उन्होंने माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब के मशहूर गाने पर डांस किया।

Vidya Balan
Social Media

विद्या का बॉलीवुड सफर

इसके बाद 16 साल की उम्र में ही उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा और एकता कपूर के सीरियल हम पांच में नजर आई। हालांकि विद्या टेलीविजन की दुनिया से नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया से जुड़ना चाहती थी। ऐसे में उन्होंने मलयालम और तमिल फिल्मों से अपने अभिनय की शुरुआत की. हालांकि उनका यह सफर असफल रहा।

Vidya Balan
Social Media

विद्या बालन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में लंबा स्ट्रगल किया। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल के साथ मलयालम फिल्म में काम करने का मौका मिला, लेकिन यह फिल्म किसी कारण बंद हो गई। इसके लिए विद्या बालन को ही जिम्मेदार ठहराया गया और इस फिल्म के बाद ही उन्हें मनहूस कहा जाने लगा।

Vidya Balan
Social Media

कई बार बॉडी शमिंग का किया सामना

विद्या बालन को अपने करियर सफर में बॉडी शमिंग का कई बार सामना करना पड़ा। यही कारण था कि विद्या अपनी बॉडी से काफी नफरत करती थी, क्योंकि उन्हें इसके कारण कई फिल्मों से रिजेक्ट भी किया गया। विद्या ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि मुझे मेरे शरीर की वजह से कई फिल्मों से निकाल दिया गया। ऐसे में मैं अपने शरीर से बेहद नफरत करती थी। मैं गुस्सा करती थी और अपनी बॉडी से नफरत करती थी।

Vidya Balan
Social Medoa

विद्या ने कहा वजन कम करने के बाद भी मैंने जिंदगी में कई मौकों पर महसूस किया कि- मुझे किसी ने पूरी तरह स्वीकार नहीं किया और इसलिए किसी दूसरे के नजरिए से खुद में बदलाव लाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि लोगों की छोटी सोच के लिए हम जिम्मेदार नहीं हो सकते।

Vidya Balan
Social MEdia

ज़ी टीवी के कॉमेडी शो हम पांच में राधिका माथुर के किरदार में नजर आई विद्या बालन को शो से खासा पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्म परिणिता में काम किया। इस फिल्म ने उनके करियर को बदल दिया। इसके बाद वह लगातार बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आई, जिसमें हे बेबी और किस्मत कनेक्शन भी शामिल है। हालांकि कुछ समय बाद विद्या बालन को अपने बढ़े वजन के चलते काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। ऐसे में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया।

Vidya Balan
Social Media

द डर्टी पिक्चर से मिली पहचान

इसके बाद साल 2011 में फिल्म द डर्टी पिक्चर उनकी किस्मत का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया। एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने कहा था कि- डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता के किरदार में ढल पाना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था। हम दोनों का व्यक्तित्व एक-दूसरे से बिल्कुल अलग था। ऐसे में इस फिल्म के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। विद्या बालन ने साल 2012 में फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय (Sidharth Roy) से शादी (Vidya Balan Husband Name) की और बॉलीवुड की दुनिया से दूरी बना ली।