Vidya Balan Husband Siddharth Roy Kapur: द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture) फेम विद्या बालन बॉलीवुड इंडस्ट्री कीं फेमस अदाकाराओं में से एक है। विद्या बालन बॉलीवुड इंडस्ट्री की फाइनेंस्ट और महंगी अदाकारा मानी जाती है। विद्या ने अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया है, लगभग उनकी ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई है। विद्या बालन ने साल 2012 में मूवी मेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapoor) संग सात फेरे लिए थे। सिद्धार्थ रॉय कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामचीन लोगों में से एक है। हालांकि बता दें कि जहां विद्या बालन (Vidya Balan) की यह पहली शादी थी, तो वही सिद्धार्थ रॉय कपूर ने दो पत्नियों के तलाक के बाद विद्या से यह तीसरी शादी की थी।
कौन है विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर
सिद्धार्थ रॉय कपूर का जन्म 1974 में मुंबई में हुआ था। सिद्धार्थ रॉय कपूर वाल्ट डिजनी कंपनी इंडिया और यूटीवी स्टूडियो के प्रबंध निदेशक रह चुके हैं। अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद सिद्धार्थ ने मुंबई में प्रॉक्डर एंड गैंबल कंपनी में एक ब्रांड प्रबंधक के रूप में काम करते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्हें 20,000 रुपए सैलरी मिलती थी। वही आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
सिद्धार्थ ने बीते 3 सालों में वर्ल्ड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह प्रभावशाली व्यक्तियों में बनाई है। यही वजह है कि सिद्धार्थ रॉय कपूर का नाम आज Variety 500 global की सूची में शामिल हो गया है। फिल्म निर्माता को द इकनोमिक टाइम्स के 40 साल से कम उम्र के शीर्ष 40 भारतीय बिजनेस लीडर में उन्हें जगह मिली है। इस दौरान उन्होंने गेम रियालिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के लॉन्चिंग मार्केटिंग पर भी बेहद उम्दा काम किया है। बता दे सिद्धार्थ रॉय कपूर बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर के बड़े भाई हैं। उन्होंने अब तक बर्फी, दंगल, द लंचबॉक्स जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
तीन शादियां कर चुके हैं सिद्धार्थ रॉय कपूर
विद्या बालन ने जब सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की तो यह उनकी तीसरी शादी थी। दरअसल इससे पहले सिद्धार्थ रॉय कपूर दो शादियां कर चुके हैं। सिद्धार्थ ने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त आरती बजाज से की थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी टीवी प्रोड्यूसर कविता से की। यह शादी भी उनकी कुछ साल ही चली और कविता से तलाक के बाद उन्होंने विद्या बालन से तीसरी शादी की। इस तरह सिद्धार्थ रॉय कपूर की निजी जिंदगी भी उनकी फिल्मों की तरह ही कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरी है।