विकी कौशल ने पत्नी कैटरीना कैफ संग लड़ाई का खोला राज, शाहिद कपूर भी झेल चुके हैं ये फसाद

Vicky Kaushal Wife Katrina Kaif: करण जौहर (Karan Johar) के सबसे चर्चित चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) में जल्दी ही विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोलते नजर आएंगे। याद दिला दें बीते साल दिसंबर में विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) से शादी की है। करण के चैट शो में विक्की कौशल कैटरीना और अपनी जिंदगी से जुड़े ऐसे राज से पर्दा उठाएंगे, जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा।

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रिश्ते की शुरुआत भी कॉफी विद करण से ही हुई थी। वहीं इस बार करण के शो में पहुंचे विक्की ने अपनी पत्नी कैटरीना की जमकर तारीफ की। साथ ही यह भी बताया कि आखिर उनके और उनकी पत्नी कैटरीना के बीच किस बात को लेकर अक्सर लड़ाई होती है।

करण के शो से शुरु हुई थी विक्की-कैटरीना की कहानी

विकी कौशल साल 2018 में करण के चैट शो कॉफी विद करण में पहली बार पहुंचे थे। वहीं हाल ही में जब दुबारा वह करण के शो में पहुंचे तो उन्होंने पिछले एपिसोड को याद किया। विकी कौशल ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी शादी कैटरीना से होगी। सच कहें तो यह उन्होंने क्या किसी और ने भी कभी नहीं सोचा होगा… हालांकि ऐसा हुआ। करण ने बताया कि साल 2018 में जब विकी उनके शो पर आए थे तो उन्होंने एक क्लिप दिखाई थी, जिसमें कॉफी विद करण में कैटरीना ने कहा था कि उनकी जोड़ी विकी के साथ अच्छी लगेगी।

क्यों होते हैं कैटरीना-विक्की के झगड़े

विक्की ने बताया कि इस क्लिप को देखने के बाद उन्हें पहली बार पता चला था कि कैटरीना उन्हें जानती है। इससे पहले वह कैटरीना कैफ से कभी नहीं मिले थे। ऐसे में उनके लिए यह बात बड़ी खास थी। करण के शो में पहुंचे विक्की कौशल ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी कैटरीना के बीच भी झगड़े होते हैं।

विक्की ने बताया कि कैटरीना और उनके बीच क्लोसेट स्पेस को लेकर अक्सर झगड़े होते हैं। कैटरीना ने डेढ कमरा ले रखा हैं और मैं केवल एक क्लोसेट तक सीमित रह गया हूं… और अब तो मुझे लगता है कि जल्द ही वह क्लोसेट भी एक अलमारी में बदलने वाला है। विक्की कौशल की यह सब बातें सुनने के बाद करण भी उनकी बातों से सहमत होते नजर आए। उन्होंने कहा कि हां मुझे याद है जब मैं विकी के घर गया था, तो उनके पास मुश्किल से 1 क्लोसेट का ही स्पेस था।

शाहिद भी कर चुके हैं मीरा की शिकायत

बता दे यह पहली बार नहीं है जब करण के शो में किसी एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया हो। इससे पहले शाहिद कपूर भी यह बात कह चुके हैं। शाहिद कपूर ने बताया था कि उनके और मीरा के बीच कबर्ड को लेकर अक्सर झगड़ा होता है। शादी के बाद से वह जिस घर में रहने गए उसे 6 महीने पहले तैयार करवाया था, जिसमें मीरा के लिए वॉडरोब नहीं था। उसमें एक ही वार्डरोब था, जिसमें 2 बराबर केस बने हुए थे। मीरा के आने पर उन्हें एक साइड खाली करनी पड़ी थी। शाहिद ने बताया कि मीरा के पास फुटवियर काफी ज्यादा है, ऐसे में वह अपनी साइड के साथ-साथ उनकी साइड में भी अपने फुटवेयर रख देती है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।