इस शाही किले में होगी विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी, एक दिन का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश

साल 2021 खत्म होने में मात्र 2 महीने बचे हैं । इस बार नवंबर और दिसंबर का महीना बॉलीवुड के चाहने वालों के लिए काफी खास रहने वाला है । जी हां, नवंबर और दिसंबर में कई बॉलीवुड सितारे शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं । इस लिस्ट में राजकुमार राव- पत्रलेखा, रणबीर- आलिया के साथ ही विक्की कौशल और कटरीना कैफ का नाम भी सामने आ रहा है । जी हां, खबरों की माने तो विक्की कौशल और कटरीना कैफ इसी साल दिसंबर के महीने की इस तारीख को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

7-9 दिसंबर के बीच करने वाले हैं शादी

सिक्स सेंसेस फोर्ट’ होटल

खबरों की माने तो कटरीना और विक्की कौशल इसी साल दिसंबर माह की 7 से 9 तारीख के बीच शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि कटरीना और विक्की कौशल बिल्कुल शाही अंदाज में शादी करना चाहते हैं और इसी को देखते हुए दोनों ने राजस्थान के बरवाड़ा स्थित ‘सिक्स सेंसेस फोर्ट’ होटल तय किया है।

700 साल पुराना है किराया

सिक्स सेंसेस फोर्ट’ होटल
सिक्स सेंसेस फोर्ट’ होटल

बता दें कि राजस्थान के बरवाड़ा स्थित ‘सिक्स सेंसेस फोर्ट’ होटल अपने-आप मे काफी खास है। यह किला लगभग 700 साल पुराना है। राजस्थान के सवाई मधोपुर में चौथ का बरवाड़ा मंदिर के सामने स्थित यह किला पहले
बरवाड़ा के सरपंच रहे भगवती सिंह के पास था लेकिन, बाद में उन्होंने इस किले को ओसमॉस कंपनी को बेच दिया था। ओसमॉस कंपनी ने किला खरीदने के बाद इसका स्वरूप ही बदल दिया और इसे एक भव्य का रूप दे दिया। लेकिन, खास बात यह है कि 15 अक्टूबर को ही इस होटल का शुभारंभ हुआ है।

whatsapp channel

google news

 

एक दिन का है इतना किराया

सिक्स सेंसेस फोर्ट’ होटल

 

यह होटल भारत में सिक्स सेंसेज का पहला होटल है। यहां लोगों को राजमहल का हर सुख मिलता है। खास बात यह है कि इस किले को होटल का रूप देने में लगभग एक दशक का समय लग गया। इस महल में बहुत सारे मंदिर हैं जो इसकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देती है। इस किले में 100 कमरे हैं और साधारण कमरे का एक दिन का किराया भी 77,000 रुपये है, जो टैक्स जोड़ने के बाद 90,000 हो जाता है । वहीं, बात करें स्पेशल रूम की तो इसका एक दिन का किराया 4 लाख 94 हजार रुपए है, जो टैक्स लगाकर 5 लाख 8 हजार के करीब पहुंच जाता है।

Share on