Vande Mataram Video Viral: जब भी हम राष्ट्रीय गान या राष्ट्रगीत सुनते हैं, तो हमारे दिल में अपने आप गर्व से भरी भावना जागृत होने लगती है। ऐसे में हाल-फिलहाल कुछ लोगों द्वारा गाया गया राष्ट्रगान का वीडियो (Vande Matram Video) सुनने के बाद लोगों ने कहा कि उनके रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी के मुंह से देश भक्ति भरे गाने को सुनकर रोंगटे खड़े हुए हैं। इससे पहले भी कई ऐसे देश भक्ति के गाने आए हैं जिन्होंने लोगों की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है।
वायरल हुआ Vande Mataram Video
वहीं लेटेस्ट वायरल हो रहा वंदे मात्रम का यह वीडियो एक पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह का है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मेघालय के दौरे के दौरान पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में बैंड द्वारा वंदे मातरम का कुछ ऐसा वादन किया गया, जिसे सुनने के बाद कोई भी खुद को इसकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहा है।
बैंड ने दी वंदे मातरम पर उम्दा परफॉरमेंस
इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेरीफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसमें हाई ऑक्टेव नाम के बैंड के सदस्यों ने पारंपरिक पोशाक पहने भारत के वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत को गाया है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी भी कार्यक्रम स्थल में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में पूर्वोत्तर में ऑक्टेव बैंड द्वारा वंदे मातरम की एक सुंदर प्रस्तुति लिखा हुआ है।
इस वीडियो को कुछ घंटे पहले ही शेयर किया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में इस वीडियो ने कई हजार के व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। वही लाइक और कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है। अगर आपने अब तक नहीं सुना है तो इसे जरूर सुने। सुनने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
वंदे मातरम सुन भावुक हुए लोग
इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वही इसकी तारीफ कई बैंड और प्रभावशाली गायको ने की है। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- ये ऐसे पल है जब हम अपने देश पर गर्व महसूस करते हैं। तो वहीं एक ने कहा- इसे सुनने के बाद मेरे रोंगटे खड़े हो गए। इनका म्यूजिक बेहद उम्दा है। तो वहीं कुछ लोगों ने कहा- इसे सुनते हुए हमारी आंखें नम हो गई और हम भावुक हो गए… शानदार बैंड, शानदार आवाज और बेहद खूबसूरत नजारा…।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024