Vaishali Thakkar Suicide Case: यह रिश्ता क्या कहलाता है फेम वैशाली ठक्कर ने रविवार को 26 साल की उम्र में सुसाइड (Vaishali Thakkar Suicide) कर दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से फैंस सदमे में है कि आखिर कैसे उन्होंने अचानक से दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दे वैशाली अपने पिता और भाई के साथ इंदौर में रहती थी। वैशाली के इस कदम से ना सिर्फ परिवार वाले सदमे में है, बल्कि फैंस के भी होश उड़े हुए हैं। वहीं पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद जांच पड़ताल के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने बताया कि वैशाली काफी परेशान थी और उसके पीछे की वजह उनका एक्स बॉयफ्रेंड था।
वैशाली के पास से मिला सुसाइड नोट (Vaishali Thakkar Suicide Note)
टीवी एक्ट्रेस वैशाली के आत्महत्या के मामले में न्यूज़ एजेंसी एनआईए द्वारा साझा की गई खबर में बताया गया है कि इंदौर के एसीपी एम रहमान का कहना है कि तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन में टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के देर रात आत्महत्या करने की खबर सामने आई थी। इस दौरान उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला हुआ है, जिसमें बताया गया है कि वह तनाव में थी। वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड से परेशान थी। वह उन्हें काफी दिनों से परेशान करता था।
कौन है वैशाली ठक्कर का एक्स ब्वॉयफ्रेंड राहुल
इस पूरे मामले की जांच पड़ताल को लेकर एसीपी रहमान ने अपनी साझा जानकारी ने बताया कि वैशाली ठक्कर के गैजेट्स की जांच चल रही हैष उनके पड़ोसी राहुल जो कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड (Vaishali Thakkar Ex-Boyfriend Rahul) भी रह चुके हैं वह उन्हें परेशान कर रहे थे, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। उनकी शादी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ होने वाली थी, लेकिन उन्होंने उसे भी रोक दिया था। राहुल फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस का कहना है कि वैशाली ठक्कर के घर से उनका आईपैड, आईफोन सहित अन्य सामान को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में जांच पड़ताल जारी है और साथ ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड के मिलने के बाद उनसे भी मामले में पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही मामले का खुलासा होगा।