उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ग्लैमर इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम, जिसने भले ही अभिनय की दुनिया में खासा कमाल ना दिखाया हो, लेकिन ग्लैमर इंडस्ट्री के हर स्टेज पर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Stage Show) जरूर नजर आती है। उर्वशी रौतेला के हर लुक, हर अदा, हर आउटफिट (Urvashi Rautela Outfits) पर उनके लाखों फैन फिदा रहते हैं। यही वजह है कि उन्हें हुस्न और खूबसूरती की मल्लिका कहा जाता है। इतनी फ्लॉप फिल्में (Urvashi Rautela Flop Films) देने के बाद भी उर्वशी एक लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीती है। ऐसे में आप इसके पीछे की वजह सोच रहे होंगे… तो आइए हम आपको बताते हैं कि उर्वशी रौतेला आखिर कहां से हर महीने करोड़ों की कमाई (Urvashi Rautela Net Worth) करती है।
विदेशों में भी है उर्वशी रौतेला के जलवे
ग्लैमर इंडस्ट्री की मल्लिका कही जाने वाली उर्वशी रौतेला कीैन फ फॉलोइंग देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है। विश्वभर में उनके हुस्न के जलवे खूबसूरती के उस स्टेज पर नजर आते हैं, जहां बात हुस्न की होती है। उर्वशी पूरी दुनिया में घूम-घूम कर अपने हुस्न के जादू के साथ भारत का नाम रोशन करती है। उर्वशी रौतेला को भारत का गौरव और सबसे शक्तिशाली महिला 2022 का अवार्ड भी मिल चुका है। बता दे भारत की ओर से इस अवार्ड को जीतने वाली उर्वशी पहली महिला है।
हर कोई है उर्वशी के हुस्न का कायल
उर्वशी को यह अवार्ड दुबई में दिया गया था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भले ही उर्वशी रौतेला का सिक्का कुछ खास कमाल ना दिखा पाया हो, लेकिन रियल लाइफ में वह अपने इसी हुस्न से लाखों करोड़ों की कमाई करती है और विदेशों में जानी पहचानी जाती है। हर कोई उर्वशी के हुस्न और खूबसूरती का कायल है।
लाखों-करोंड़ो की कमाई करती है उर्वशी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी रौतेला की नेटवर्थ 36 करोड़ रूपये के करीब है। उर्वशी रौतेला बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा में आती है, जिनकी कमाई हर महीने ₹4500000 से ऊपर है। यह बात जानकर आपको बेहद हैरानी होगी कि उर्वशी ने फिल्म और गानों से मोटी कमाई की है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी खूबसूरती और उनके हुस्न के चलते ही वह हर गाने के लिए 35 से 40 लाख रुपए की फीस चार्ज करती है।
बॉलीवुड में नहीं चला उर्वशी का सिक्का
भले ही उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फ्लॉप फिल्मों की भरमार लगाई हो, लेकिन फिर भी उर्वशी एक फिल्म के लिए 3 करोड रुपए फीस चार्ज करती है। इसके अलावा उर्वशी रौतेला की कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा उनके मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। इसके अलावा उर्वशी रौतेला कई फैशन डिजाइनर के कई शो की शो-स्टॉपर भी रह चुकी है।
मॉडलिंग और ब्रांड्स से करती है करोड़ों की कमाई
उर्वशी रौतेला मॉडलिंग इंडस्ट्री से भी अच्छी खासी कमाई करती है। बात उर्वशी के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे उर्वशी रौतेला की फिल्म नोट योर बेबी जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के पोस्टर खुद उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे।
इसके अलावा जल्द ही उर्वशी रौतेला हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी एंट्री करने वाली है। उर्वशी ने 365 डेज फेम एक्टर Michele Morrone के साथ एक प्रोजेक्ट साइन किया है। वह जल्दी हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय और खूबसूरती के जलवे दिखाती नजर आएंगी।