Urvashi Rautela and Naseem Shah: उर्वशी रौतेला बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में से है, जिन्होंने अपने करियर को लेकर भले ही कुछ खासा उपलब्धि हासिल ना की हो, लेकिन उनकी निजी जिंदगी हर दिन खबरों के गलियारों में छाई रहती है। उर्वशी रौतेला ने अपनी फिल्मी करियर से परे अपनी महंगी ड्रेसेस और एक्सेसरीज के लिए काफी लाइमलाइट बटोरी है। इसके अलावा उनका नाम क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों के साथ भी जुड़ चुका है। इस लिस्ट में एक नाम ऋषभ पंत का है, तो दूसरा पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह का है, जिनके साथ इन दिनों उनके अफेयर्स के चर्चे लगातार खबरों के गलियारों में छाये हुए है। वही हाल ही में नसीम ने मीडिया के सामने उर्वशी से शादी की इच्छा भी जाहिर कर दी है।
उर्वशी ने किया था नसीम को बर्थडे विश
याद दिला दे कुछ दिन पहले ही उर्वशी रौतेला ने पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी थी, जिसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक दोनों का नाम सुर्खियां बटोरने लगा। वहीं यह कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। इस बीच उर्वशी रौतेला से शादी करने के सवाल पर नसीम शाह ने जवाब में कहा- अगर मैं मैसेज दूंगा तो आप लोग वायरल कर दोगे… इसके बाद वह ये कहते नजर आए कि- अगर दुल्हन तैयार है, तो मैं शादी कर लूंगा।
View this post on Instagram
नसीम शाह के इस अंदाज के साथ एक बार फिर से उर्वशी रौतेला और उनका नाम सुर्खियों में छा गया है। फैंस ये जानने को बेताब है कि क्या उर्वशी रौतेला नसीम शाह को डेट कर रही है। बता दे बीते दिनों 15 फरवरी को नसीम शाह के जन्मदिन पर उर्वशी बेहद खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। तभी से दोनों के चर्चे सुर्खियो में है। हालांकि दोनों कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट देते नजर नहीं आए हैं।