Rishabh Pant And Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने ग्लैमरस अवतार और महंगे आउटफिट के अलावा अपने लव अफेयर्स को लेकर भी लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। दरअसल उर्वशी रौतेला और भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार खिलाड़ी ऋषभ पंत के बीच चल रही लव-हेट रिलेशनशिप इस समय टॉक ऑफ़ द टाउन बनी हुई है। वहीं इस लव हेट स्टोरी में एक नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल उर्वशी ने हाल ही में एक पोस्ट अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस पोस्ट को देखते ही फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- लगता है उर्वशी ऋषभ पंत पर अपना नया गेम खेल रहे हैं।
वायरल हुआ उर्वशी रौतेला का नया वीडियो
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला ‘दिल चीज दे दी’ तुझे गाने पर डांस करती और अपनी मदहोश अदाएं दिखाती नजर आ रही है। इस दौरान खुले बालों और हैवी मेकअप लुक में नजर आ रही उर्वशी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- तुम मेरे क्या हो?
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला के इस वायरल वीडियो में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। जहां एक ओर उर्वशी रौतेला के इस ग्लैमरस अवतार को उनके फैंस पसंद कर रहे हैं, तो वहीं इस पर कमेंट कर उर्वशी रौतेला को ट्रोल करने वालों की भी भरमार लग गई है। इस दौरान कमेंट करते हुए ज्यादातर लोगों ने उर्वशी रौतेला को ऋषभ पंत के नाम को लेकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा- आप पर फिर से ऋषभ पंत का खुमार चढ़ गया है क्या? तो वहीं एक ने कहा- आप आरपी को मिस कर रही हो? तो वहीं एक ने उर्वशी पर निशाना साधते हुए कहा कि- अब ऋषभ पंत नहीं फंसेगा।