Urfi Javed Fall Down Video Viral: सोशल मीडिया सेंसेशन क्वीन के नाम से मशहूर हुई ऊर्फी जावेद हर दिन अपने अतरंगी पोस्ट से हंगामा मचा रही हैं। ऊर्फी जावेद का नाम हर दिन खबरों के गलियारों में टॉप पर छाया नजर आता है। ऐसे में हाल-फिलहाल उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के चलते जहां ऊर्फी जावेद की किरकिरी हो गई है, तो वहीं नेटीजंस ने कमेंट की बौछार लगा दी है।
वायरल हुआ उर्फी जावेद का Video
दरअसल ऊर्फी जावेद इन दिनों जहां भी जाती हैं, वह अपने अतरंगी कपड़ों के साथ अपनी छाप छोड़ जाती हैं। वही उर्फी जावेद का जो लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह फैंस के बीच खड़ी हुई नजर आ रही है। पिंक कलर के क्रॉप टॉप और ट्राउजर में उर्फी काफी खुश होकर फैंस संग फोटो क्लिक कर आ रही है।
तभी बीच में अचानक से उनकी हाई हिल का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह पलक झपकते ही धड़ाम से गिर जाती है। दरअसल इस दौरान उर्फी की पेंट उनकी हिल में फंस जाती है, जिसके बाद वह थोड़ी परेशानी होती है और अचानक से नीचे गिर जाती है। हालांकि इस दौरान वे खुद को तुरंत संभाल लेती है और फिर उठ भी जाती है।
देखें विडियो-
नेटिजंस ने की उर्फी के कॉन्फिडेंस की तारीफ
इस वायरल वीडियो में उर्फी जावेद ने जिस कॉन्फिडेंस के साथ खुद को गिरने के बाद स्माइल करते हुए वापस खड़ा किया है, वह देख कुछ लोग उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने एक बार फिर उर्फी को उनके कपड़ों के लिए ट्रोल किया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ऊर्फी जावेद अपने कपड़ों के चलते सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर आई है।