Urfi Javed को मिली शार्प शूटर से जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस की हालत हुई ऐसी

उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नाम हर दिन खबरों के गलियारों में किसी न किसी कारण से छाया ही रहता है। हालांकि यह बात हर किसी को काफी हैरान करती है कि उर्फी जावेद ना ही किसी सीरियल में काम करती है और ना ही वह हाल फिलहाल किसी फिल्म का हिस्सा है, लेकिन फिर भी लाइमलाइट की दुनिया में उनका नाम हमेशा टॉप पर ही रहता है। उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन स्टाइल के लिए हमेशा खबरों के गलियारों में बनी रहती हैं। इतना ही नहीं कई बार तो उनके आउटफिट लोगों को अपना सर पकड़ने पर मजबूर कर देते हैं, तो कई बार अपने इन्हीं आउटफिट के चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। वहीं अब उर्फी जावेद नई वजह से चर्चाओं में छाई हुई है। दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी (Urfi Javed Threatened) मिली है।

उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी

Urfi Javed ने खुद इस बात की जानकारी साझा करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है और बताया है कि उन्हें हाल ही में एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। ऊर्फी जावेद ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। उर्फी ने अपनी और उस शख्स की चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए बताया कि किस तरह वह शख्स उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।

Urfi Javed द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक उन्हें किसी ने देर रात अचानक पहले वीडियो कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया तो उन्हें शख्स ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर के गिरफ्तार होने की यूट्यूब वीडियो भेज दी। इस पर उर्फी ने पूछा कि यह कौन है… इसके बाद दूसरे स्क्रीनशॉट में उर्फी ने लिखा है कि वह किसी से डरने वाली नहीं है। इस चैट से यह तो साफ पता चलता है कि उर्फी से यह शख्स किसी की फोटो हटाने की डिमांड कर रहा है, लेकिन उर्फी उसके हर सवाल का काफी बेबाक अंदाज में निडर होकर जवाब देती दिखाई दे रही है।

कुछ दिन से उर्फी को शख्स कर रहा है ब्लैकमेल

बता दे बीते दिनों ऊर्फी जावेद ने खुद ही बताया था कि उन्हें एक शख्स ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान उन्होंने शख्स पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उर्फी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि यह इंसान पंजाब इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। वह उसके साथ काम भी कर चुकी है, लेकिन अब वह उर्फी जावेद को काफी दिनों से ब्लैकमेल कर रहा है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।