Urfi Javed birthday: टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म तक अपने बोल्ड अंदाज का तड़का लगाने वाली ऊर्फी जावेद 25 साल (Urfi Javed Age) की हो गई है। ऊर्फी जावेद का नाम हर दिन उनके अतरंगी फैशन स्टाइल (Urfi Javed Fashion Style) और उनके ग्लैमरस अंदाज के चलते खबरों के गलियारों में छाया ही रहता है। ऊर्फी ने आज इंडस्ट्री में फैशन का एक ऐसा अलग स्टाइल ट्रेंड में ला दिया है, जिसे देखकर कभी लोग सर पकड़ लेते हैं तो कभी उर्फी जावेद को इसके लिए ट्रोल (Urfi Javed Troll) करते नजर आते हैं।
View this post on Instagram
कौन है उर्फी जावेद
ऊर्फी जावेद का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। 15 अक्टूबर 1996 को लखनऊ में जन्मी उर्फी जावेद का नाम इस समय हर किसी की जुबान पर चढ़ा रहता है। हालांकि यह बात अलग है कि कोई उनका नाम उनके फैशन स्टाइल के चलते लेता है, तो कोई उनके बोल्ड अंदाज की तारीफ करता या फिर उन्हें ट्रोल करता नजर आता है।
कौन है उर्फी जावेद की बहने और क्या करती है
ऊर्फी जावेद की माता का नाम जाकिया सुल्ताना है। ऊर्फी की कई बहने हैं, उनकी एक बहन का नाम डॉली जावेद है जो फैशन और खूबसूरती के मामले में उनसे भी आगे हैं। वहीं ऊर्फी जावेद की एक बहन का नाम अस्फी जावेद है, जो फैशन ब्लॉगर हैं। इसके अलावा उर्फी की एक बहन और है, जिसका नाम उरुषा जावेद हैं।
उर्फी जावेद ने लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वह मॉडलिंग और मासकॉम की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गई थी। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है। उर्फी को बेहद कम उम्र से डांसिंग और अभिनय का खासा शौक था। उन्होंने इसी फील्ड को अपने करियर के तौर पर चुना था, लेकिन बदलते वक्त के साथ उनके शौक बदल गए और वह दिल्ली में एक फैशन डिजाइनर के तौर पर काम करने लगे। दिल्ली में एक फैशन डिजाइनर के यहां उन्होंने बतौर असिस्टेंट नौकरी भी की। इसके बाद एक बार फिर उर्फी पर एक्ट्रेस बनने का फितूर चढ़ गया और वह अपने शौक को पूरा करने के लिए मुंबई आ गई।
इस तरह शुरु हुआ उर्फी के अभिनय का सफर
मुंबई आने के बाद उर्फी जावेद को साल 2016 में बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनी पंत का किरदार मिला। यहीं से उनके अभिनय करियर की शुरुआत हुई। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई टीवी सीरियल्स में काम किया। चांदनी शो में छाया, मेरी दुर्गा में आरती, सात फेरों की हेराफेरी में कामिनी जोशी की भूमिका निभाई। हालांकि उर्फी जावेद का नाम सबसे ज्यादा तब सुर्खियों में आया, जब वह बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आई। ऊर्फी जावेद ने यहां न सिर्फ जुबानी कमाल किया, बल्कि साथ ही उनके कपड़े भी सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरते नजर आए।
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली महिला बन चुकी है उर्फी जावेद
हाल फिलहाल उर्फी जावेद का नाम खबरों के गलियारों में हर दिन सुर्खियां बटोरता नजर आता है। उर्फी जावेद का अतरंगी फैशन स्टाइल कई बार तो लोगों को अपना सर पकड़ने पर भी मजबूर कर देता है। उर्फी जावेद के इसी अतरंगी फैशन स्टाइल की देन है कि इस साल ऊर्फी जावेद का नाम गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली महिला के तौर पर भी सुर्खियां बटोर चुका है।