हिजाब विवाद में कूदी उर्फी जावेद, मुस्लिम औरतों के कपड़ों पर दे दिया ऐसा बड़ा बयान

बीते दिनों कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद अब लगातार बढ़ता जा रहा है। हिजाब विवाद पर सोशल मीडिया पर भी काफी हंगामा मचा हुआ है। दो गुटों में बटे धाड़ हिजाब विवाद पर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं अब इस हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी पर कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन ऊर्फी जावेद ने अपनी राय दी है। उर्फी जावेद हर दिन अपने अतरंगी आउटफिट को लेकर ट्रोल होती रहती हैं।

Urfi Javed

उर्फी ने हिजाब पर रखी अपनी राय

हिजाब विवाद पर ऊर्फी जावेद का कहना है कि यह महिलाओं की चॉइस है कि वह किस तरह के कपड़े पहनकर ज्यादा इंपावर फील करते हैं। वह महिलाएं कुछ गलत नहीं कह रही है। उसका कहना है कि महिलाएं चाहे जो वह पहन सकती हैं। हम इस आधार पर किसी के लिए सोच नहीं बना सकते। इस आधार पर हम किसी की शिक्षा का अनुमान भी नहीं लगा सकते।

Urfi Javed

रिलीजन बेहद सेंसिटिव मुद्दा- उर्फी

उर्फी जावेद ने आगे कहा कि- मुझे लगता है कि हर स्कूल का एक कायदा है। हमारे देश में रिलीजन बहुत ही सेंसिटिव मुद्दा रहा है। मेरा मानना है कि फ्रीडम सबके लिए है। सबको तय करने का हक है कि उन्हें क्या पहनना है। वह लड़कियां भी हिजाब पहनकर कुछ गलत नहीं कर रही है। अगर उन महिलाओं को लगता है कि खुद को ढ़क वह इंपावर महसूस करती हैं, तो उसमें क्या बुरा है।

Urfi Javed

उर्फी ने पूछा सवाल

इस दौरान उर्फी ने एक सवाल भी पूछा। उर्फी जावेद ने कहा कि- पर्दा करना लोग अजीब क्यों मानते हैं…. नीची नजरों से क्यों देखते हैं,, इसे थोपा नहीं जा रहा है, यह उनकी चॉइस का मामला है। मेरी मां हिजाब नहीं पहनती थी, लेकिन मेरी नानी हिजाब पहनती है। मेरे बाकी रिश्तेदार भी पहनते हैं, पर यह उनकी चॉइस है। बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ… कितना जोरों पर चल रहा है। ऐसे में आप इस आधार पर किसी बेटी को वह करने से नहीं रोक सकते, जो वह करना चाहती है।

Urfi Javed

उर्फी जावेद ने हिजाब के साथ-साथ महिलाओं की चॉइस को उनके इंपावर से जोड़ते हुए अपनी राय रखी। बता दें और उर्फी जावेद बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफॉर्म से निकलने के बाद से लगातार अपने अतरंगी आउटफिट के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती है। ऐसे में कई बार सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें उनके कपड़ों के लिए ट्रोल भी करते हैं। ट्रोलर्स को लेकर ऊर्फी जावेद का कहना है कि वह ऐसे लोगों को तवज्जो देना पसंद नहीं करती। ऐसे लोग उनकी लाइफ में बिल्कुल भी मायने नहीं रखते।

Kavita Tiwari