उर्फी जावेद ने जया बच्चन को सिखाया तमीज का पाठ! बोलीं- अब काम मिलना होगा मुश्किल

Urfi Javed On Jaya Bachchan: जया बच्चन (Jaya Bachchan) की मीडिया कर्मियों से कितनी बनती है और उनका गुस्सा कितना ज्यादा है, यह बात तो सभी जानते हैं। वही हाल ही में 2 दिन पहले एक फैशन शो अटेंड करने पहुंची जया बच्चन का एक नया वीडियो सामने आया है। इस दौरान वह अपनी नातिन नव्या नवेली (Navya Naveli) के साथ इस फैशन शो में पहुंची हैं, जैसे ही जया बच्चन पैपराजी को अपने सामने देखती है, वह उन पर भड़क जाती है।

इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने एक पैपराजी फोटोग्राफर के लड़खड़ाने पर कहा कि- तुम इसी लायक हो, उम्मीद करूंगी की तुम दोगुना गिरो…। पैपराजी के साथ इस तरह का जया बच्चन का व्यवहार देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं, जिसके चलते उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। वहीं अब जया बच्चन के इस बर्ताब पर उर्फी जावेद ने भी रिएक्शन (Urfi Javed On Jaya Bachchan) दिया है।

जया बच्चन पर भड़की ऊर्फी जावेद

उर्फी जावेद ने इस दौरान अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जया बच्चन पर नाराजगी जाहिर करती नजर आई। उर्फी ने अपनी स्टोरी पर जया बच्चन का पैपराजी पर नाराज होने वाला वीडियो शेयर किया। इतना ही नहीं उर्फी ने जय बच्चन के बिहेवियर को लेकर उनकी आलोचना भी की। इस दौरान उर्फी ने पैपराजी का सपोर्ट करते हुए लिखा- क्या इन्होंने यह कहा- मैं उम्मीद करूंगी तुम दोगुना गिरो… प्लीज उनकी तरह मत बनिए। आशा करें कि हम सभी ऊपर उठें… चाहे वह कैमरे के पीछे वाला शख्स हो या फिर कैमरे के सामने वाला… लोग आपकी इसलिए इज्जत नहीं करेंगे, क्योंकि आप उनसे बड़े हैं या ज्यादा पावरफुल हैं। वह आपको तभी इज्जत देंगे, जब आप उनके साथ अच्छे से पेश आएंगे।

Urfi On Jaya Bachchan

उर्फी की बेबाक राय ने जीता दिल

बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा रह चुकी जया बच्चन के खिलाफ सोशल मीडिया पर इस तरह बेधड़क अपनी राय रखना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन ऐसा इकलौती सोशल मीडिया सेंसेशन क्वीन ऊर्फी जावेद ही कर सकती है। जय बच्चन पर इस दौरान ऊर्फी जावेद ने निशाना साधते हुए अपने अगले पोस्ट में इसकी सफाई भी दी है।

उन्होंने लिखा- मेरा विश्वास कीजिए मुझे भी इस बात से नफरत है कि मैं अपने विचारों को लेकर वोकल हूं और उसे शेयर करें बिना नहीं रह सकती हूं… मुझे पता है कि लोगों के खिलाफ ऐसे पब्लिकली बोलने पर मुझे कोई काम नहीं देगा… काम मिलने के अवसर मैं गवां रही हूं, लेकिन मुझसे चुप नहीं रहा जाता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

उर्फी वे आगे कहा- मेरा मानना है जब आप उन मुद्दों पर चुप रहते हैं, जो आपको परेशान करते हैं तो इससे पता चलता है कि आप कैसे हो। अपने घर बिजली पानी आती है तो जिनके घर नहीं आती, उनके लिए हम क्यों बोले… यह वाली बात नजर आती है। मैं जानती हूं लोग एक लेवल पर नहीं हो सकते, पर हम सभी को आगे बढ़ने के लिए बराबर मौके तो मिल सकते हैं ना… इसलिए हम सभी को अपनी आवाज उठानी चाहिए।

पैपराजी पर भड़की जया पर भड़के लोग

जय बच्चन के मिसबिहेव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग एक लीजेंडरी एक्ट्रेस द्वारा किए गए इस बर्ताव को देखकर हैरान है। पब्लिकली जया बच्चन हमेशा से फोटो और तस्वीरों को क्लिक कराने पर नाराजगी जाहिर करती ही नजर आती है। जया बच्चन का पैपराजी पर भड़कते हुए यह वीडियो इस समय हर किसी को परेशान कर रहा है। हालांकि इस वीडियो में उनकी नातिन नव्या नवेली उन्हें शांत कराती नजर आ रही है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।