ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) आज वह नाम बन गई है… जिन्होंने भले ही कोई फिल्म या कोई बड़ा सीरियल ना किया हो, लेकिन इन सबके बावजूद वह एशिया की सबसे ज्यादा सर्च (Aisa Most Search Woman) की जाने वाली वुमन बन गई है। उर्फी ने बेहद कम समय में लोगों के दिलों दिमाग पर अपने हुस्न का हल्ला मचा दिया है। वहीं अब ऊर्फी जावेद का एक नया वीडियो (Urfi Javed New Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी जावेद अपनी लिपस्टिक (Urfi Javed Lipstick Video) को लेकर छाई नजर आ रही हैं। दरअसल वीडियो में जब मुंबई की सड़कों पर घूमती उर्फी को मीडिया (Urfi Javed Viral Video) के कैमरों ने कैप्चर किया, तो उन्हें टचअप के लिए अपने लिपस्टिक निकाली और यह वीडियो वायरल Urfi Javed Video Viral) हो गया।
क्या है उर्फी के लिपस्टिक वीडियो की कहानी
दरअसल ऊर्फी जावेद को हाल ही में एक बार फिर मुंबई की सड़कों पर सपोर्ट किया गया। इस दौरान उर्फी अलग स्टाइल में नजर आए। ब्रालैट के साथ उन्होंने शॉर्ट्स कैरी किए थे। इस दौरान जैसे ही वह घर से निकली तो पैपराजी कैमरो ने उन्हें कैद करना शुरू कर दिया। ऐसे में अचानक कैमरे को देखकर उर्फी ने टचअप करने के लिए अपने लिपस्टिक निकाली।
View this post on Instagram
इस दौरान सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह थी कि उर्फी ने जहां से लिपस्टिक निकाली, यह देख सभी की हंसी छूट गई। दरअसल उर्फी ने अपनी एक टांग उठा कर पैरों में बंद एक छोटे से बैग से लिपस्टिक निकाली और हंसकर कैमरे में पोज देने लगी। वही उर्फी के अजब-गजब फैशन को देखकर एक बार फिर से सभी लोग चौक गए।
उर्फी का अतरंगी फैशन है दुनिया में फेमस
यह बात सभी जानते हैं कि उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन स्टाइल और अपने अतरंगी अजीबो-गरीब आउटफिट के लिए हमेशा खबरों में छाई ही रहती है। उर्फी जावेद के कई फैशन स्टाइल तो लोगों को अपना सर पकड़ने पर भी मजबूर कर देते हैं। आज उसी जावेद का नाम टॉप ट्रेंडिंग सर्च इंजन में वहां चल रहा है, जहां उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकारा शिल्पा शेट्टी, कियारा आडवाणी, कंगना रनौत और जाहन्वी कपूर को भी पीछे छोड़ दिया है।