ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई है। हर दिन उनकी कोई नई तस्वीर (Urfi Javed New Photos) या नया वीडियो (Urfi Javed New Video) सोशल मीडिया पर धमाल मचाता ही रहता है। वहीं अब ऊर्फी जावेद का एक नया वीडियो (Urfi Javed New Video Viral) सामने आया है, जिसे देखने के बाद शायद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हालांकि उर्फी की हंसी आपको खटक जरूर सकती है। ऐसा क्यों इसका जवाब आपको वीडियो देखने के बाद मिलेगा।
ऊर्फी का गुटखा लवर फैन
बिग बॉस ओटीटी फेम ऊर्फी जावेद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया (Urfi Javed with Gutkha Lover Video Viral) पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऊर्फी अपने बोल्ड अंदाज में अपने एक फैन साथ नजर आ रही है। ऊर्फी के इस फैन ने मुंह में गुटका दबाया हुआ है और वह ऊर्फी के साथ सेल्फी लेने के दौरान दो बार गुटखा धूकता हुआ भी नजर आ रहा है।
इस वीडियो के बैकग्राउंड में लोग यह कहते हुए साफ सुनाई दे रहे हैं, कि एक बार और मुंह में भरे गुटखे को थूक दो। ऊर्फी इस दौरान पहले तो शख्स के साथ फोटो खिंचवाने से कतराती नजर आ रही है, लेकिन बाद में वह जोर-जोर से हंस कर उस शख्स को अपने साथ सेल्फी खींचने देती है। हालांकि कैमरे में आ रही बार-बार आवाजों के बाद मुंह में गुटका दबाया हुआ ऊर्फी का यह फैन झेपता हुआ नजर आता है।
View this post on Instagram
ऊर्फी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। इस दौरान कई यूजर्स ने उर्फी के वीडियो में बार-बार उनके हंसने को ओवररिएक्ट बताया है। वही कुछ लोगों का कमेंट में कहना है कि वीडियो में नजर आ रहा शख्स भोजपुरी एक्टर संजय वर्मा है, हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं।
बात ऊर्फी जावेद के काम की करें तो इन दिनों एक्ट्रेस अपने अपकमिंग पंजाबी एलबम को लेकर खासा व्यस्त है। हाल ही में ऊर्फी ने अपने एलबम शूट की कुछ तस्वीरे भी शेयर की थी।