उर्फी जावेद ने बयां किया अपना बचपन का दर्द, कहा- रिश्तेदार पोर्न स्टार कहते थे, पिता शारीरिक…….

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद आये दिन अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके कपड़ों को लेकर खूब चर्चाएं होती हैं। हालांकि अक्सर उर्फी को अपने कपड़ों को लेकर ट्रॉल्लिंग का सामना करना पड़ता है। लेकिन एक्ट्रेस इन ट्रोलर्स को भाव नहीं देतीं ना ही उन्हें इन चीजों से फर्क पड़ता है।

Urfi javed

वह एक के बाद एक बोल्ड ड्रेसेस में अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वैसे आज हम आपको उर्फी जावेद के कपड़ों के बारे में नही बल्कि उनके मुश्किलों में बीते बचपन के बारे में बताएंगे जिसका जिक्र उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

पोर्न साइट पर दोस्त ने की थी फ़ोटो अपलोड :-

Urfi javed

वूट पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 से बाहर आने के बाद अपने इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने बताया था कि उनका बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा है और वह डिप्रेशन व मानसिक प्रताड़नाओं से भी गुजर चुकी हैं। उर्फी ने कहा कि जब वो 11वीं में थीं तब उनके किसी दोस्त ने उनकी तस्वीर एडल्ट साइट पर अपलोड कर दी थी और उस वक़्त उनके परिवारवालों और रिश्तेदारों ने उन्हें ही गलत माना था। इतना ही नही उन्हें अपनी बात रखने तक का मौका नहीं मिला था।

परिवारवालों ने अपनी बात रखने का नही दिया था मौका :-

Urfi javed

उर्फी ने बताया, ‘मुझे उस वक्त दोषी माना जा रहा था। मेरे परिवार और रिश्तेदारों को लग रहा था कि मैं छुपकर पोर्न इंडस्ट्री में काम करती हूँ। मुश्किल वक्त में मेरा साथ देने के बजाए मेरे परिवार ने मुझे दोषी मान लिया। मुझे बोलने तक नहीं दिया था। मेरे पिता ने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था।

Urfi javed

सभी रिश्तेदार मेरे बैंक अकाउंट की जांच करना चाहते थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि मेरे बैंक खाते में छुपे हुए पैसे आते हैं। मैं गलत काम करती हूं। मेरे रिश्तेदार मुझे पोर्न स्टार कहकर बुलाते थे। दो साल तक मुझे घर में बंद रखा और फिर घर से बाहर कर दिया था।’

पिता उठाते थें हाथ :-

Urfi javed

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनके रिश्तेदार और आस-पास के लोग उनके बारे में ऐसी गंदी-गंदी बाते करते थे कि उन्हें अपना नाम भी याद नहीं आता था। इतना ही नही उर्फी के पिता उन्हें मारते-पीटते थे और वो उन्हें कुछ नहीं बोल पाती थी। उर्फी ने बताया, ‘उस वक्त मेरे पास उसे झेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। मेरे साथ लोग बैठते तक नहीं थे। किसी लड़की को मेरे साथ जाने नही दिया जाता था। इस हादसे के बाद मैंने खुद पर भरोसा किया। अपनी आवाज उठानी सीखी।’

अपना नाम भूल गई थीं उर्फी जावेद :-

Urfi javed

इतना ही नही एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनके साथ दो सालों तक ये सब चलता रहा और इस टॉर्चर के कारण वह अपना नाम तक भूल चुकी थी। उन्होंने आगे बताया, ‘मैं जिस हालातों से गुजरी हूं, भगवान ऐसे हालात किसी लड़की के सामने नहीं लाए। मेरे परिवार में लड़कियों को बोलने की आजादी नहीं थी।

Urfi javed

मुझे हमेशा ये बताया गया कि लड़कियों की आवाज नहीं होती है, केवल पुरुष जो बोलते हैं, बस उसे ही मानना होता है। इन सभी चीजों को मैंने दो साल तक झेला और जब घर छोड़ा तो मैंने बोलना सीखा। तब मुझे पता चला कि लड़कियां भी बोल सकती है।’

बिग बॉस से मिली असली पहचान :-

Urfi javed

अपने इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने आगे कहा था कि घर के हालात देखकर वह अपनी दो बहनों को लेकर घर से भागकर दिल्ली आ गई थी। एक हफ्ते तक उन्होंने दिल्ली के एक पार्क में रात गुजारी और फिर किसी तरह एक कॉल सेंटर में नौकरी मिली। ये सब चलता रहा तभी कुछ दिनों बाद पता चला कि पिता ने दूसरी शादी कर ली।

Urfi javed

जिसके बाद मां और दो और भाईयों की जिम्मेदारी भी उनके कंधे पर आ गई। बतादें कि उर्फी ने कई धारावाहिकों में काम किया है। मगर उन्हें असली पहचान बिग बॉस से मिली है। वह बिग बॉस ओटीटी में बतौर प्रतियोगी शामिल हुई थी और इस शो में उन्होंने अपनी पहचान बनाई। हालांकि वो जल्द ही शो से बाहर हो गई थी। मगर फिर भी वह लोगों के बीच लगातार सुर्खियों में रही हैं।