Urfi Javed के फटे कपड़े देख एक बुजुर्ग भड़का, बोला- ‘इंडिया का नाम खराब करते हो’; एक्ट्रेस ने कहा- तेरे बाप का…

Urfi Javed Fight Video: सोशल मीडिया से लेकर बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफॉर्म तक अपने अतरंगी कपड़ों के जलवे दिखा चुकी उर्फी जावेद हर दिन खबरों के गलियारों में छाई रहती है। हर दिन उर्फी जावेद के कटे-फटे कपड़े टॉप ट्रेंड का हिस्सा बनते नजर आते हैं। लिहाजा जैसे ही उर्फी कोई तस्वीर या वीडियो साझा करती है, उस पर कमेंट करने और एक्शन देने वालों की भरमार लग जाती है, लेकिन हाल ही में उर्फी जावेद को एक ऐसे ट्रोलर्र का सामना करना पड़ा, जिसने उन्हें बीच सड़क रोककर उनके कपड़ों के लिए काफी खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं उसने यह तक कह दिया कि ऐसे कपड़े भारत में नहीं मिलते हैं। तुम भारत का नाम बदनाम कर रही हो, यह बात सुनकर ऊर्फी जावेद भड़क गई और जवाब में कुछ ऐसा कहा- जिस ने सभी को चौंका दिया।

एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद की लड़ाई (Urfi Javed Fight Video)

उर्फी जावेद का यह वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भवानी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर अपनी बहन के साथ नज़र आ रही हैं। इस दौरान पैपराजी और फैंस ऊर्फी जावेद की तस्वीरें और वीडियो कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं, लेकिन तभी एक शख्स हाथ में पानी का गिलास लेकर आता है और ऊर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर उन्हें सूनाने लगता है। वह कहता है- ऐसे कपड़े पहनते हो और इंडिया का नाम खराब करते हो…। इस पर ऊर्फी जावेद कहती है- तेरे बाप का कुछ जा रहा है, जाकर अपना काम कर…। उर्फी जावेद और उस शख्स के बीच बात लड़ाई तक पहुंच जाती है, लेकिन इसी दौरान उर्फी जावेद की बहन दोनों को अलग करती है।

वही उर्फी जावेद के इस वीडियो पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जहां कुछ लोगों ने उर्फी जावेद का सपोर्ट किया है, तो वहीं कई लोगों ने उर्फी जावेद को उनके कपड़ों के लिए टोकने वाले अंकल को रिस्पेक्ट देने जैसे कमेंट किए हैं।

सोशल मीडिया पर छाई रहती है उर्फी जावेद

बात उर्फी जावेद के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि उर्फी ने साल 2016 से टेलीविजन इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान वह कई टॉप टीआरपी सीरियल में नजर आई, लेकिन असल पहचान उन्हें ओटीटी और स्प्लिट्सविला जैसे रियलिटी शो से मिली। हाल फिलहाल में उर्फी सोशल मीडिया पर हर दिन अपने अतरंगी फैशन के साथ छाई नजर आती है।

ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद के आगे फीकी है गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की कमाई, इतनी है एक महीने की इनकम

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।