ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) का नाम हर दिन सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरता नजर आता है। कभी ऊर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस (Urfi Javed Fashion Style) को लेकर खबरों में छा जाती है, तो कभी उनके बेबाक बयान विवाद की वजह बन जाते हैं। वहीं अब ऊर्फी जावेद का एक नया लुक सोशल मीडिया (Urfi Javed Instagram) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान टूटे दिल के साथ उर्फी जावेद (Urfi Javed Latest Photos) ने फ्लोर पर लेटे हुए कुछ ऐसे पोज दिए हैं, जिसे देख आप भी घायल हो जाएंगे।
वायरल हुआ उसी जावेद का ब्रेक हॉट फोटोशूट
ऊर्फी जावेद का यह लेटेस्ट लुग उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लाल कलर की मिनी स्कर्ट और हार्ट कट टॉप में ऊर्फी जावेद बेहद बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही है। इस दौरान उर्फी फोटोशूट के लिए जमीन पर कभी बैठकर, तो कभी लेट कर अपनी अदाएं दिखाती दिख रही है।
ऊर्फी जावेद की इन तस्वीरों का हर पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। ज्यादातर लोगों ने ऊर्फी जावेद के इस अजीबोगरीब फोटोशूट को लेकर कमेंट किए हैं। हालांकि यह बात अलग है कि इसमें कुछ लोगों ने उनके अतरंगी आउटफिट स्टाइल को एक बार फिर से पसंद किया है, तो कुछ नहीं उन्हें ट्रोल भी किया है।
ऊर्फी जावेद का हर अंदाज है अतरंगी
यह पहली बार नहीं है जब ऊर्फी जावेद कुछ अजीबो-गरीब आउटफिट में नजर आई हों। दरअसल उर्फी अपने काम से ज्यादा अपने अतरंगी कपड़ों के चलते ही खबरों के गलियारों में छाती हैं। वह कभी जूट से बने कपड़े पहन कर आती है, तो कभी शीशे से बना आउटफिट पहन लेती है। कभी बदन पर ब्लेड से बनी ड्रेस लटका लेती है, तो कभी फूलों से बदन को ढंकती नजर आती हैं।
बिग बॉस का हिस्सा बनेंगी ऊर्फी जावेद?
खैर ये उर्फी जावेद है, इनके ड्रेसिंग स्टाइल को समझना तो शायद रणवीर सिंह की समझ से भी परे होगा। ऊर्फी अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए अक्सर ट्रोल भी होती है। हालांकि ऊर्फी का यही कहना है कि उन्हें ट्रोलर्स के बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह वही करती है जो करना चाहती हैं और जिसमें वह बेहतर है। बता दे इन दिनों ऊर्फी जावेद के बिग बॉस में एंट्री करने की चर्चा एक बार फिर से लोकप्रियता बटोर रही है। मालूम हो कि इससे पहले ऊर्फी जावेद बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आ चुकी है।