टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद जबसे बिग बॉस ओटीटी के घर से बाहर आई हैं, तब से वह लगातार अपने कपड़ों के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं। उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोज लोगों के बीच शेयर करती रहती हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमेशा ही अपने पहनावे के कारण लोगों के निशाने पर रहने वाली उर्फी जावेद टीवी के इस मशहूर अभिनेता को डेट कर चुकी हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उस एक्टर के बारे में जिनके साथ उर्फी लंबे समय तक रिलेशन में थीं और साथ ही ये भी बताएंगे कि आखिर किस वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया।
पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं उर्फी जावेद :-
आपको बतादें कि बिग बॉस फेम उर्फी जावेद टीवी के मशहूर एक्टर पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं। उर्फी और पारस की ऐसी कई तस्वीरें हैं जिसमे उन दोनों के बीच की बॉन्डिंग साफ झलकती है। लेकिन दोनों के बीच का ये प्यार ज्यादा दिनों तक टिक नही पाया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
बात करें दोनों के पहली मुलाकात की तो साल 2017 में दोनों पहली बार टीवी शो ‘मेरी दुर्गा’ के सेट पर मिले थे। इस शो के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गईं।
डेटिंग की खबरों ने बटोरी थीं सुर्खियां :-
पहले तो उर्फी जावेद और पारस कलनावत ने अपने इस रिश्ते को दुनिया से छिपा कर रखा था। मगर वो कहते हैं ना कि इश्क़ और मुश्क छिपाए नही छिपता। ऐसा ही कुछ हुआ इन दोनों के साथ। उर्फी और पारस के डेटिंग की खबरों ने धीरे-धीरे सुर्खियां बंटोरी और लोगों के नजरों में आ गईं। मालूम हो कि दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें अब भी सोशल मीडिया पर मौजूद है, जिससे दोनों के बीच का रोमांस साफ झलकता है।
रिलेशनशिप को लेकर उर्फी ने कही थी बड़ी बात :-
वैसे आपको बतादें कि उर्फी और पारस की बीच का रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नही पाया और एक साल के भीतर ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए उर्फी का कहना था कि वह और पारस एकदम ‘अपोजिट पेयर’ हैं। उर्फी ने कहा था, हमें डेट करते हुए पूरे 3 महीने हो गए हैं। पारस और मैं एकदम अलग -अलग हैं। वह वेजेटिरियन है, जबकि मैं नॉन-वेजेटेरियन। मुझे पार्टी में जाना पसंद है, जबकि वह पार्टी से दूर रहता है।
पारस ने कराया था उर्फी के नाम का टैटू :-
मालूम हो कि उनकी यह बात उनदिनों काफी चर्चाओं में रही थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि पारस अपने इस रिश्ते के प्रति इतने गंभीर थे कि उन्होंने अपनी बॉडी पर उर्फी के नाम का टैटू तक बना लिया था। लेकिन उनके किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और फिर साल 2018 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गये थे।