Urfi Javed Video Viral: सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी ऊर्फी जावेद हर दिन खबरों के गलियारों में छाई रहती हैं। कभी उर्फी के अतरंगी फैशन तो कभी उनके बेबाक बयान हर दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर ऊर्फी जावेद का नया वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो में एक खास बात यह है कि यह ऊर्फी जावेद के अटपटे कटे-फटे कपड़े की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि इस वीडियो में ऊर्फी जावेद पूरे कपड़ों में नजर आ रही है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि इसमें क्या बड़ी बात है? दरअसल ऊर्फी जावेद खुद इस बात को कुबूल चुकी हैं कि उन्हें कपड़े पहनने से एलर्जी है। उन्होंने अपनी इस एलर्जी का सबूत भी दिये था कि जब उन्होंने पूरे कपड़े पहने थे तो कैसे उनके शरीर पर रैशेज हो गए थे।
वायरल हुआ उर्फी जावेद का नया वीडियो
हाल फिलहाल उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में उर्फी जावेद ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी तरह ढकी हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद जहां फैंस को अपनी आंखों पर हैरानगी हो रही है, तो वहीं वीडियो में एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर बैठी महिला तो इतना ज्यादा हैरान हो गई है कि वह व्हीलचेयर से उठकर खड़ी ही हो गई और उसने ऊर्फी जावेद के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो में उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर वाइट कलर के पेंट और ब्लेजर में नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की ब्रालैट भी पहनी हुई है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। इस वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा वह है, जब उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर देखने के बाद एक महिला अपनी व्हीलचेयर से उठ कर खड़ी हो जाती है। यह सब देख कर पहले तो उर्फी जावेद हैरान हो जाती है, लेकिन बाद में वह उस महिला से दिल खोलकर मिलती है और गले भी लगाती हैं। इसके बाद वह उस महिला और उसके परिवार के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाती हैं।
कमेंट करने वालों की लगी भरमार
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग काफी मजेदार अंदाज में कमेंट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान व्हीलचेयर से खड़ी हुई महिला को लेकर कई लोगों ने इसे उर्फी जावेद का चमत्कार कहा है, तो वहीं कई लोगों ने इस बात का जिक्र किया है कि यह ऊर्फी जावेद के पूरे कपड़ों का चमत्कार है। तो वहीं एक यूजर ने कहा- उर्फी को पूरे कपड़ों में देखना किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है… यह आज सच साबित हुआ।