Urfi Javed Car Collection: ऊर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ऊर्फी ने अपनी पहचान अपने अतरंगी कटे फटे कपड़ों के जरिए कमाई है। हालांकि बता दे कि ऊर्फी जावेद भले ही आज एक सोशल मीडिया सेंसेशन फैशन क्वीन के तौर पर जानी जाती हो, लेकिन वह कई बड़े टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। उर्फी जावेद को सबसे ज्यादा पहचान बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफॉर्म से निकलने के बाद मिली है। ऊर्फी जावेद का नाम दिमाग में आते ही सबसे पहले उनके कटे-फटे कपड़े जहन में घूमने लगते हैं। ऐसे में उर्फी अपने अतरंगी फैशन के चलते कई बार कानूनी पचड़े में भी फस चुकी है, लेकिन इसके बावजूद वह अपने फैशन में मस्त नजर आती है।
उर्फी ने खरीदी नई कार
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने हर दिन को फैंस के साथ साझा भी करती है। हाल ही में ऊर्फी जावेद ने यह बताया है कि उन्होंने अपने कार कलेक्शन में एक नई एसयूवी का स्वागत किया है, जिसकी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में ऊर्फी जावेद अपनी कार की डिलीवरी लेती दिखाई दे रही है। इस दौरान उर्फी इस कार को रिसीव करने के बाद शोरूम में ही केक काटकर इसका सेलिब्रेशन करती भी नजर आई।
View this post on Instagram
कितनी है उर्फी की नई कार की कीमत?
इस दौरान उर्फी ने डीप नेक लाइन ग्रीन टॉप और डेनिम जींस पहनी हुई है। उर्फी की यह मेहरून एसयूवी जीप काफी अच्छी लग रही है। ऊर्फी जावेद इस नई एसयूवी जीप को अपने कार कलेक्शन में शामिल कर बेहद खुश है। ये उर्फी की तरक्की की एक नई सीढ़ी है। बता दे उर्फी की इस नई कार की कीमत 35 लाख रुपए है।
क्यो खरीदी ऊर्फी की नई SUV जीप कार?
उर्फी जावेद ने अपनी इस दूसरी कार को खरीदने की वजह का खुलासा अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। उन्होंने बताया है कि यह उनकी दूसरी कार है। उर्फी ने कहा- मैंने इसे इसलिए खरीदा, क्योंकि मेरी टीम को शूटिंग स्पॉट पर मेरे पीछे-पीछे ऑटो में आना पड़ता है। यह पहले वाली कार से बड़ी है, इसलिए हम सब मेरा मैनेजर, मेरा हेयर स्टाइलिश, मेरा मेकअप आर्टिस्ट, बाउंसर सभी इस कार में फिट हो जाएंगे। उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्फी को बधाइयां दे रहे हैं।