Urfi Javed boyfriend: ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया (Urfi Javed Instagram) से लेकर खबर के गलियारों तक अपने अतरंगी आउटफिट को लेकर हर दिन चर्चाओं में छाई रहती हैं, लेकिन इन दिनों उर्फी जावेद के लव अफेयर के चर्चे भी उनके फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। अतरंगी आउटफीट और बोल्डनेस की क्वीन बनी ऊर्फी जावेद इन दिनों कशिश नाम के एक शख्स पर जमकर प्यार लुटाती नजर आ रही है। ऐसे में अब आपके दिमाग में भी घूम रहा होगा कि आखिर यह कशिश कौन है… बता दे इनका पूरा नाम कशिश ठाकुर है और हाल ही में ऊर्फी जावेद ने स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) में एंट्री ली है। खास बात ये है कि शो में एंट्री के साथ ही कशिश ठाकुर और ऊर्फी जावेद (Kashish Takur And Urfi Javed) ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है।
किसके प्यार में पागल हो रही है उर्फी जावेद
कशिश ठाकुर स्प्लिट्सविला में उर्फी जावेद के पार्टनर बने हुए हैं। ऐसे में दोनों के तेवर स्प्लिट्सविला के बाकी कंटेस्टेंट के लिए आफत बने हुए हैं। स्प्लिट्सविला में कशिश ठाकुर पर प्यार लुटाते ऊर्फी जावेद को देख अब सभी कशिश ठाकुर के बारे में जानने और उनकी प्रोफाइल को चेक करने में जुट गए हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि कशिश ठाकुर स्प्लिट्सविला के अलावा एमटीवी के पॉपुलर शो रोडीज का भी हिस्सा रह चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने रोडीज एक्सट्रीम सीजन का खिताब भी अपने नाम किया है।
View this post on Instagram
कौन है कशिश ठाकुर? (Who is Kashish Takur)
कशिश ठाकुर पेशे से एक डांसर और एक्टर है। इसके अलावा वह रोडीज में भी नजर आ चुके हैं। रोडीज एक्सट्रीम सीजन के विनर कशिश ठाकुर स्प्लिट्सविला शो के इकलौते ऐसे शख्स है, जो ऊर्फी जावेद का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ऊर्फी जावेद को अपने अंदाज़ का इस कदर दीवाना बना दिया है कि उर्फी उनकी मां को सासु मां भी बुलाती नजर आ रही है।
View this post on Instagram
वायरल हुआ स्प्लिट्सविला का नया प्रोमो वीडियो
हाल ही में स्प्लिट्सविला के लेटेस्ट एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। इस वीडियो में ऊर्फी जावेद ऊर्फी जावेद और कशिश के बीच की शानदार केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है और यह साफ दिख रहा है कि उर्फी जावेद कशिश के प्यार में गिरफ्तार हो चुकी है।
वायरल हो रहे इस नए प्रोमो वीडियो में कशिश भी यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह उर्फी जावेद से मिलकर काफी लकी महसूस कर रहे हैं। ऐसे में ऊर्फी जावेद और कशिश के बीच की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। जहां एक ओर कुछ लोग कशिश के लकी महसूस करने पर सवाल उठा रहे हैं, तो वही ऊर्फी जावेद को लेकर यह कह रहे हैं कि वह एक बार फिर कैमरे के लिए ड्रामा कर रही है।