कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) का हर किरदार देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखता है। ऐसे में इन दिनों कपिल शर्मा की बुआ (Kapil Sharma’s Onscreen Bua) का रोल निभाने वाली उपासना सिंह (Upasana Singh) इन दिनों शो में नजर नहीं आ रही हैं। उपासना सिंह की गैरमौजूदगी लोगों को भी खटक रही है, जिसके चलते लगातार उनकी वापसी और उनके शो को छोड़ने (Upasana Singh Leave Kapil Sharma Show) की वजह पर सवाल उठ रहे हैं। वही इन सवालों के बीच अब उपासना सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस पर खुलासा किया है।
उपासना सिंह ने क्यों छोड़ा कपिल शर्मा का शो
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो कलर्स चैनल से सोनी टीवी पर आया तो उपासना सिंह ने शो मे काम करने से इंकार कर दिया। कपिल सोनी टीवी पर आ गए, लेकिन कपिल की बुआ यानी उपासना सिंह इस सीजन में नजर नहीं आई। ऐसे में लगातार यह खबरें तूल पकड़ रही है कि कपिल शर्मा और उनकी बुआ यानी उपासना सिंह के बीच कोई तकरार हो गई है। वही उपासना सिंह ने इन सभी बातों का खंडन करते हुए कहा कि कपिल और उनके बीच रिश्ते अच्छे हैं और दोनों के बीच कोई तकरार नहीं है।
एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान उपासना सिंह ने कहा कि जब मैं बुआ का किरदार निभा रही थी, तो कपिल के साथ काम करने में मजा आया। बाद में उन्होंने अपना खुद का शो शुरू किया और दूसरे चैनल पर चले गए। मैं दूसरे चैनल पर नहीं जा सकती, क्योंकि मैंने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और मुझे चैनल के लिए काम करना जारी रखना था। कपिल के साथ कोई अनबन नहीं थी, लेकिन लोगों को लगा कि मैं उसके साथ काम करके खुश नहीं हूं।
उपासना सिंह ने इस दौरान यह भी बताया कि मैंने कपिल के साथ कुछ एपिसोड किए, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं कुछ मिनटों के लिए उनके शो का हिस्सा बनने के बजाय क्रिएटिव रूप से संतोषजनक कुछ करना चाहती हूं। कपिल और मैं अच्छी टर्म पर है और हमारे बीच सब कुछ ठीक है। हम एक-दूसरे से बातचीत भी करते हैं। मैं उम्मीद कर रही हूं कि किसी दिन वो मेरे एक रोल में लिखेंगे और आप मुझे देखेंगे, क्योंकि यह मेरे टैलेंट को सही रहेगा।