बेटे ने अपनी मां के लिए पैरों के खाल निकाल कर बनवाए चप्पल, पहनते ही माँ की आंखों से निकले आंसू, जाने पूरी खबर

MP NEWS: भारत को संस्कृत का देश कहा जाता है और लोग यहां पर पूजा पाठ में बहुत भरोसा करते हैं. रामायण महाभारत को लोग खूब मानते हैं. कभी क्राइम जगत में खूब नाम कमाने वाले मशहूर डॉन रौनक गुर्जर की जिंदगी रामायण पढ़ने के बाद बदल गई. रौनक गुर्जर ने अपनी मां के लिए कुछ ऐसा काम किया जिसको जानकर सबके आंखों में आंसू आ गए. रौनक ने अपनी मां के लिए अपने चमड़े की खाल से जूता बनाया है और इसको पहनते ही मा की आंखों में आंसू आ गए.

रामायण में बदल दी डॉन की जिंदगी(MP NEWS)

रौनक के ऊपर लगभग 37 आपराधिक मामले दर्ज है और 2019 में रौनक का एनकाउंटर हुआ था जिसमें उसके पैर में गोली लगी थी. इसके बाद रौनक बेड रेस्ट में था. फिर उसने रामायण पड़ी और इसके बाद रामायण पढ़ते ही उसकी जिंदगी बदल गई. इसके बाद रौनक को समझ आया की मां के अलावा दुनिया में कोई अपना नहीं होता.

बेहद दर्दनाक है यह प्रक्रिया

अपनी मां के लिए रौनक ने अपने शरीर की चमड़ी उधरवा दी. उसके बाद चमड़ी से मां के लिए चप्पल बनवाई. इस दौरान उन्हें असहनीय दर्द हुआ लेकिन रौनक ने कहा कि उनकी मां ने उनके लिए जो दर्द झेला है उसके सामने यह दर्द कुछ भी नहीं है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

whatsapp channel

google news

 

मां को भी नहीं थी रौनक के संकल्प की जानकारी

रौनक गुर्जर की माता निरूला गुर्जर ने बताया कि मुझे बेटे के द्वारा लिए गए ऐसे संकल्प की कोई जानकारी नहीं थ. उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं, हर मां को रौनक जैसा बेटा मिले. भगवान उसे हर मुसीबत से बचाए और उसके हर दुख मेरी झोली में आ जाए, भगवान उसके जीवन में कभी कोई दुख ना दें.

Share on