Uday Chpora Net Worth: मोहब्बतें और धूम जैसी फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने वाले उदय चोपड़ा इन दिनों इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब है। उदय चोपड़ा ने जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री की तो काफी धाकड़ अंदाज में नजर आए। फिल्म धूम की सीरीज में उन्होंने अपने धुआंधार बाइक टशन से जहां लोगों का दिल जीता, तो वही मोहब्बतें फिल्म में गुरुकुल के नियमों को अपने प्यार के लिए ताक पर रखते हुए अपने रोमांस से लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया, लेकिन इसके बावजूद भी इंडस्ट्री में उनका सिक्का कुछ ज्यादा नहीं चला।
9 साल से नहीं आई उदय चोपड़ा की कोई फिल्म
उदय चोपड़ा जब फिल्म इंडस्ट्री में आए तो बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए। उन्होंने कभी अभिषेक के साथ, तो कभी शाहरुख के तो कभी रितिक रोशन के साथ ऑन स्क्रीन अपने टशन का काफी जलवा दिखाया, लेकिन इसके बावजूद भी बेहद कम समय में ही लोगों के दिलों दिमाग से उदय चोपड़ा का नाम उत्तर गया। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि 9 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने के बावजूद भी उदय चोपड़ा काफी लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं। अब ऐसे में आप अगर यह सोच रहे हैं कि जब 9 साल से कोई फिल्म ही नहीं की तो उनकी कमाई का जरिया क्या है?
कैसा है उदय चोपड़ा का लाइफस्टाइल
बात उदय चोपड़ा के लाइफस्टाइल की करें तो बता दें कि वह एक बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं। 9 साल से भले ही उन्होंने कोई फिल्म न की हो, लेकिन इसके बावजूद भी वह विदेशी टूर, आलीशान गाड़ियों में घूमना, महंगे होटलों में खाना… सब कुछ पूरे लैविश स्टोइल के साथ करते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उदय चोपड़ा की टोटल नेट वर्थ 40 करोड़ रुपए की है।
बता दे उदय चोपड़ा हर साल 5 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। उनके पास आलीशान घर के साथ-साथ कई महंगी गाड़ियां भी है। अब ऐसे में अगर आप उनकी कमाई के बारे में सोच रहे हैं, तो बता दें कि उदय चोपड़ा अपने पिता यश राज फिल्म्स एंटरटेनमेंट के सीईओ है। उदय अपनी मां पामेला और भाई आदित्य चोपड़ा के साथ ही काम करते हैं। बता दे 20 अप्रैल को उदय और आदित्य चोपड़ा की मा ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उदय अपने पिता की कंपनी में एक मैनेजर की भूमिका निभाते हैं और अब तक वह इसी के जरिए करोड़ों में कमाई कर चुके हैं।
उदय चोपड़ा का बॉलीवुड सफरनामा
बात उदय चोपड़ा के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि उदय ने साल 1994 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान वह पहली बार ‘ये दिललगी’ फिल्म में बतौर निर्देशक नजर आए। इसके बाद साल 2000 में उन्होंने मोहब्बतें फिल्म में काम किया। इसके बाद में बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में उनका सिक्का नहीं जमा।
वहीं बता दे उदय चोपड़ा के लव अफेयर्स की करे तो बता दे कि वह 50 साल के हो गए हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। हालांकि कई अभिनेत्रियों के साथ उनका नाम जुड़ चुका है। इस लिस्ट में नरगिस फाखरी का नाम भी शामिल है।