Friday, June 9, 2023

‘शक्तिमान’ फेम केके गोस्वामी रोटी के लिए मांग रहे काम, 49 साल की उम्र में पाई-पाई को हुए मोहताज

Shaktimaan Fame KK Goswami: नेशनल टेलीविजन के सुपर हीरो शक्तिमान से हर घर में अपनी पहचान खड़ी करने वाले केके गोस्वामी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी छोटी कद काठी की वजह से वह काफी सुर्खियों में भी रह चुके हैं। हाल ही में केके गोस्वामी की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान कार में उनके साथ उनका 21 साल का बेटा भी सवार था। गनीमत की बात यह रही कि इस एक्सीडेंट में दोनों को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई। वहीं इस एक्सीडेंट के बाद अपने एक इंटरव्यू के दौरान केके गोस्वामी ने अपनी आर्थिक तंगी का खुलासा किया और बताया कि उन्हें कहीं कोई काम नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा परेशान है।

Shaktimaan Fame KK Goswami

काम की तलाश में दर-दर भटक रहे केके गोस्वामी

90 के दशक में केके गोस्वामी का चेहरा और उनकी कद काठी ही उनकी पॉपुलेरिटी की वजह थी। उन्होंने शाकालाका बूम-बूम, शक्तिमान, शशशश… कोई है… जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया है। एक्टर को आखिरी बार साल 2013 में आई वेब सीरीज गुटर गू में देखा गया था। इसके बाद वह कुछ एक आद रोल वाले किरदार में नजर आए, लेकिन इस समय उनके पास बिल्कुल भी काम नहीं है, जिसकी वजह से वह काफी परेशान है।

ये भी पढ़ें- 3 फुट के केके गोस्वामी ने टीवी पर किया है राज, दोगुनी लंबी इस खूबसूरत लड़की से हुई लव मैरिज

whatsapp-group

Shaktimaan Fame KK Goswami

google news

आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं केके गोस्वामी

के के गोस्वामी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें कई सालों से कहीं भी कोई काम नहीं मिल रहा है। यह बात मुझे बहुत परेशान कर रही है। मैंने कई सारे आईकॉनिक शो में काम किया है। लोगों ने मुझे बहुत पसंद किया है, लेकिन इसके बावजूद मुझे इस समय काम नहीं मिल रहा। कभी सोचा नहीं था कि मेरे पास शो नहीं होंगे। मैं अच्छे शो का इंतजार कर रहा हूं।

Shaktimaan Fame KK Goswami

केके गोस्वामी ने इस बात का भी खुलासा किया कि फिलहाल उनकी कुछ प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत हो रही है, लेकिन उस प्रोजेक्ट से सिर्फ उनका गुजारा ही होगा। काम की तलाश में वह कास्टिंग डायरेक्टर्स के साथ टच में है। काम के लिए कुछ समय पहले ही वह एकता कपूर से मिलने भी गए थे, लेकिन अब तक उन्हें कोई अच्छा काम नहीं मिला है। हालांकि इस दौरान एकता कपूर ने अपने असिस्टेंट से उनका नंबर जरूर लेने के लिए कहा था फिलहाल वह इस उम्मीद में है कि उन्हें जल्द से जल्द कोई अच्छा काम मिल जाए।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles