Balika Vadhu 2 फेम शिवांगी जोशी ने Ex-Boyfriend मोहसिन खान को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ऐसी बात

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 23 Dec 2021, 6:26 pm

यह रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों बालिका वधू-2 (Balika Vadhu 2) की शूटिंग में बिजी नजर आ रही हैं। शिवांगी जल्द ही शो में बड़ी आनंदी (Anandi) का किरदार निभाती नजर आएंगी। शिवांगी जोशी (TV Actress Shivangi Joshi) टेलीविजन की दुनिया में एक हिट कलाकार के तौर पर जानी जाती हैं। यह रिश्ता क्या कहलाता है को करीब 5 साल हो चुके हैं और शिवांगी ने इन सालों में अपने नायरा के किरदार को बखूबी निभाया है।

शिवांगी जोशी का कहना है कि यह शो उनके दिल के बेहद करीब है। यह रिश्ता क्या कहलाता है के सभी मेंबर उनकी फैमिली की तरह है और वह आज भी सभी के संपर्क में है। यह धारावाहिक और इसका किरदार नायरा हमेशा उनके दिल के करीब ही रहेगा।

वहीं इस दौरान जब शिवांगी जोशी से उनके और मोहसिन ( Mohsin Khan And Shivangi Joshi Relation) के रिश्ते को लेकर बात की गई, तो उन्होंने पहले तो सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया, लेकिन फिर बाद में विनम्रता से कहा- यह अच्छा है, और हमेशा अच्छा ही रहा है।

शिवांगी जोशी ने इस दौरान यह भी कहा कि- मेरे लिए आमतौर पर रिश्ते में आगे बढ़ना मुश्किल है। फिर थोड़ा रुकते हुए उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा- ‘इट्स डिपेंड’ यानी यह निर्भर करता है।

साथ ही शिवांगी ने यह भी कहा कि- मैं सेंसिटिव और ओवर इमोशनल हूं, तो यह मुश्किल है जब रिलेशनशिप या फ्रेंडशिप टूट जाती है तो दुख होता है। मैं बहुत इमोशनल हो जाती हूं तो रोने लगती हो। इससे मुझे बहुत दिक्कत होती है इसलिए मैं सिर्फ इमोशनल ही रहना चाहती हूं।

About the Author :