25 साल की एक्ट्रेस गिरफ्तार, नाबालिग नौकरानी की पिटाई करने और वीडियो बनाने का है आरोप

25 साल की टीवी एक्ट्रेस(TV Actress) को आज मुंबई पुलिस(Mumbai Police) ने गिरफ्तार किया है। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस को पुलिस ने हाउस हेल्प स्टाफ की पिटाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है। एक्ट्रेस पर हाउस मेड पीड़िता के कपड़े उतारने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप है। वहीं इस मामले पर न्यूज एजेंसी एनआईए(ANI News) द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी में बताया गया है कि- अभिनेत्री ने हाउस हेल्प के साथ मारपीट की। बता दें एक्ट्रेस वर्सोवा की रहने वाली है और एक फ्लाइट में अकेली रहती है। फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

एक्ट्रेस द्वारा अपनी नाबालिग नौकरानी की पिटाई करने के मामले पर एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट द्वारा साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि आरोपी एक्ट्रेस ने अपनी हाउस हेल्प के साथ कई बार मारपीट की है। वही रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि- उसे मारने की वजह काम नहीं करना बताया गया है। नाबालिग पीड़िता ने इस मामले में पहले शिकायत दर्ज नहीं की थी, लेकिन हाल ही में जब एक्ट्रेस ने उसके साथ एक बार फिर इस तरह का व्यवहार किया तो उसने पुलिस की मदद ली। पीड़िता ने यहां तक कहा- कि एक्ट्रेस ने बिना कपड़े के उसके वीडियो और फोटोस भी लेने की कोशिश की है।

कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

पुलिस में शिकायत दर्ज करने के दौरान पीड़िता ने बताया कि अभिनेत्री ने सैंडल फेंक कर भी उस पर हमला किया था, जिसकी वजह से उसके सिर में भी चोट आई है। इलाज के लिए अस्पताल जाने के बाद जब पीड़िता के परिजनों ने चोट देखी, तो पुलिस को इसकी सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में धारा 326(हमला) 354बी (आक्रमण करने के इरादे से महिला पर हमला या अपराधिक बल का उपयोग) और यौन अपराधिक अधिनियम(पोक्सो) के अलावा धारा 504 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच पड़ताल जारी है।

बता दे एक्ट्रेस जानती है कि उसकी हाउस हेल्प नाबालिक है, फिर भी उसने उसे काम पर रखा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।