Himanshu Malik: हिमांशु मलिक नाम से भले ही आपको चेहरा याद ना आ रहा हो, लेकिन फिल्म से आपको ये एक्टर जरूर याद आ जाएगा। हिमांशु मलिक बॉलीवुड इंडस्ट्री के उनसे एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने अपनी एक या दो फिल्मों से इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी। ऐसे में उनका नाम और काम लोगों के दिलों दिमाग पर चढ़ गया, लेकिन इसके बावजूद भी वह अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गए। हिमांशु मलिक ने एक फिल्म में 17 किसिंग सीन देकर तहलका मचा दिया था। इमरान हाशमी तो बाद में आए हैं।

तुम बिन फिल्म से छा गए थे हिमांशु मलिक
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म तुम बिन में हिमांशु मलिक ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया था। इस दौरान इस फिल्म में उनके अलावा संदली सिंहा, राकेश बापट और प्रियांशु चटर्जी मुख्य भूमिका में नजर आये थे, लेकिन स्क्रीन पर सबसे ज्यादा टाइमिंग प्रियांशु और हिमांशु की ही रही थी। फिल्म में हैंडसम लुक के साथ नजर आये हिमाशु ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी।

17 किसिंग सीन देकर छा गए थे हिमांशु
‘तुम बिन’ के बाद हिमांशु का करियर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। ऐसे में अभिनय के पर्दे पर उनकी कोई ऐसी फिल्म नहीं आई जिससे लोगों ने याद रखते। लेकिन तभी उन्हें एक ऐसी फिल्म का ऑफर आया, जिसमें वह मल्लिका शेरावत के साथ काम कर रहे थे। इस फिल्म का नाम ख्वाहिश था। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत के साथ हिमांशु मलिक ने 17 किसिंग सीन दिए थे और इसी के साथ वह लाइमलाइट की दुनिया में छा गए।

हिमांशु मलिक ने इन फिल्मों के अलावा एलओसी कारगिल, कोई आप सा, यमला पगला दीवाना, 3 स्टोरीज, रोग जैसी कई फिल्में की, लेकिन इन फिल्मों में उनके किरदार को किसी ने नोटिस नहीं किया। ऐसे में उनका करियर बेहद कम समय में ही फ्लॉप हो गया और उन्होंने इंडस्ट्री की दुनिया को अलविदा कह दिया।

21 साल बाद हिमांशु ने बदले लुक का साथ की वापसी
वही अब 21 सालों बाद हिमांशु मलिक को एक बार फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री के गलियारों में देखा गया है। 21 सालों बाद चित्रकूट फिल्म के निर्देशक पर दिखे हिमांशु मलिक को पहचान पाना भी मुश्किल हो गया है। तुम बिन से अपने हैंडसम लुक के जरिए लोगों के दिलो-दिमाग पर छा जाने वाले हिमांशु मलिक आज पूरी तरह से बदल गए हैं।