MMS कांड के बाद फिर से सोशल मीडिया पर लौटीं Trishakar Madhu, वीडियो शेयर कर बोली ‘कैसे क्या हो गया’, देखिए

जब भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का MMS वायरल हुआ है तब से वह काफी लाइमलाइट मे बनी हुई है। वही उनका MMS  वायरल होने के बाद वह सोशल मीडिया से गायब हो गए थे पर अब करीब 1 महीने के बाद उनकी वापसी हुई है। आते ही वो  काफी एक्टिव मोड में दिख रही है। हाल में ही खबर आई थी कि उन्हें वायरल वीडियो के बाद पहली फिल्म नमक हराम मिली है। इस खबर की पुष्टि खुद त्रिशाकर मधु ने की है। यह खबर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी।

अब इस खबर के बाद फिर से त्रिशाकर मधु चर्चा में आ गई है। इस बार चर्चा का विषय उनका इंस्टाग्राम का वीडियो है। इस वीडियो में त्रिशाकर मधु  हाउसफुल के गाने दो यू नो पर थिरक रहीं है। वीडियो को  पोस्ट करते ही करीब 50000 लोगोंइसे देख चुके हैं। इस वीडियो में त्रिशा कर मधु काफी बिंदास लुक में दिख रही है। देखें वीडियो-

MMS वायरल होने से सोशल मीडिया से बना ली थी दूरी

आपको बता दें कि तृषा कर मधु को कई सारी म्यूजिक वीडियोस में ठुमका लगाते हुए देखा जा चुका है पर वह नमक हराम में बतौर हीरोइन काम करेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि त्रिशाकर मधु का इस मूवी में काफी दिलचस्प किरदार होने वाला है। गौरतलब है कि त्रिशाकर मधु सोशल मीडिया पर पहले काफी एक्टिव रहा करती थी परंतु जब उनका से उनका MMS वायरल हुआ तो करीब 1 महीने तक सोशल मीडिया से दूर रही।  MMS के वायरल होने पर त्रिशाकर मधु ने Instagram पर एक वीडियो से जारी किया था और उस वीडियो में कहा था कि लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। त्रिशाकर मधु ने यह लिखा था कि मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ दिया क्यों उन्हें पता था कि मैं मुसीबतों से अकेले ही निपट सकती हूं,

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।